मुम्बई

7 साल के बच्चे ने निगल लिया था सिक्का, 5 घंटे की सर्जरी के बाद KEM के डॉक्टर्स ने बचाई जान

Arun Mishra
28 May 2020 1:07 PM GMT
7 साल के बच्चे ने निगल लिया था सिक्का, 5 घंटे की सर्जरी के बाद KEM के डॉक्टर्स ने बचाई जान
x
अस्पताल में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बच्चे का Covid-19 टेस्ट भी किया गया है?

मुम्बई के किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर्स ने 7 साल के बच्चे की जान बचा ली. बताया जा रहा है कि मुम्बई के पास शाहपुर में रहने वाले प्रेम वानखेड़े नाम के सात साल के बच्चे ने खेलते समय 1 रुपये का सिक्का निगल लिया. आनन-फानन में प्रेम के माता-पिता उसे पास के राजीव गांधी मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां पर एंडोस्कोपी ना होने की वजह से वहां के डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज नहीं किया जा सका .

इसके बाद रात करीब 3 बजे मासूम बच्चे को शाहपुर से मुम्बई के KEM अस्पताल में लाया गया. इस समय केईएम अस्पताल के डॉक्टरों का पूरा फोकस कोरोना (Coronavirus) के मरीजों के इलाज पर है, लेकिन मासूम की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने बच्चे की सर्जरी शुरू की और करीब 5 घंटों के प्रयास के बाद डॉक्टरों ने बच्चे के पेट से सिक्का बाहर निकाल लिया.

अस्पताल में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बच्चे का Covid-19 टेस्ट भी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आने का इंतजार है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story