- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- जिम करते बक्त...
जिम जाना फिल्म कलाकारों के लिए मौत का कारण बन रहा है। वर्क आउट के दौरान जिम के भीतर पड़े अटैक के चलते राजू श्रीवास्तव के निधन से फिल्म इंडस्ट्री अभी तक उबर भी नहीं पाई थी कि आज सलमान खान के डुप्लीकेट के तौर पर काम करने वाले अभिनेता का निधन हो गया है।
दरअसल फिल्म बॉडीगार्ड में सलमान खान के डुप्लीकेट का किरदार निभाने वाले सागर पांडे रोजाना की तरह वर्क आउट के लिए शुक्रवार को भी जिम के भीतर गए थे। जहां वर्कआउट करते समय उन्हें अचानक से कार्डियक अटैक हो गया। आनन फानन के भीतर सागर पांडे को तुुरंत अस्पताल ले जाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत डिक्लेयर कर दिया।
मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के डुप्लीकेट का रोल निभाने वाले कलाकार प्रशांत वाल्डे ने सागर पांडे की मौत की पुष्टि की है। प्रशांत वाल्डे ने बताया है कि सागर पांडे जिस समय जिम के भीतर वर्क आउट कर रहे थे तो उसी समय अचानक वह जमीन पर गिर पडे। तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सागर पांडे को मृत घोषित कर दिया है।