महाराष्ट्र

दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी को मिली धमकी, धमकाने वाले ने आठ बार की कॉल, पुलिस जांच में जुटी

Arun Mishra
15 Aug 2022 1:02 PM IST
दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी को मिली धमकी, धमकाने वाले ने आठ बार की कॉल, पुलिस जांच में जुटी
x
धमकी देने वाले ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.

नई दिल्ली : देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी को धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, धमकाने वाले ने आठ बार कॉल की थी. यह धमकी उनके रिलायंस हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर आई है. फिलहाल मामले की शिकायत मुंबई के डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में कर दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खबर है कि रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल के भरा फोन आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉलर ने अंबानी परिवार को साथ तीन घंटों के भीतर कुछ बड़ा होने की बात कही है। फिलहाल, अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दे दी है। इधर, पुलिस भी शिकायत मिलते ही एक्शन में आ गई है। खबर है कि फिलहाल, बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही कॉलर को भी ट्रेस करने की कोशिशें जारी हैं।

Next Story