
- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- शिवसेना कार्यकर्ताओं...
शिवसेना कार्यकर्ताओं के हमले में घायल पूर्व नौसेना अधिकारी बोले, 'कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही तो इस्तीफा दें उद्धव'

मुंबई : महज एक कार्टून शेयर करने को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं के हमले का शिकार बने पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा (ex navy officer madan sharma) ने अपना सारा गुस्सा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निकाला है। उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackerey) से राज्य की कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही तो वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें। मदन शर्मा ने कहा कि उद्धव ठाकरे के सारे कार्यकर्ताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए।
शनिवार को अपने घर के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बुजुर्ग मदन शर्मा ने कहा, 'मैं घायल हूं और तनाव में हूं। जो हुआ, वह बेहद निराश करने वाला है। मैं उद्धव ठाकरे से साफ कहना चाहूंगा कि अगर आपसे कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही तो इस्तीफा दे दें। लोगों को तय करने दें कि वो ये जिम्मेदारी किसे देना चाहेंगे।'
'पूरे देश से माफी मांगे उद्धव ठाकरे का हर एक कार्यकर्ता'
उन्होंने आगे कहा, 'उद्धव ठाकरे के हर एक कार्यकर्ता को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा कभी नहीं होगी।' बता दें कि शुक्रवार को हमले के बाद समता नगर पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज कराने गए पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने और दोबारा चुनाव कराने की मांग की थी।
All workers and organisations of Uddhav Thackeray ji should seek apology from the entire nation, that such incident does not take place again with anyone else: Madan Sharma, retired Navy officer https://t.co/hsrmMR5Lkf
— ANI (@ANI) September 12, 2020
बुजुर्ग मदन शर्मा ने मुख्यमंत्री से की मांग, मुझे और परिवार को दें सुरक्षा
मदन शर्मा पर हमले के आरोप में शिवसेना के कमलेश कदम और पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत मिल गई। हमलावरों को जमानत मिलने पर मदन शर्मा ने कहा, 'ये लोग मेरे बच्चों, मेरे परिवार और मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि मुझे और मेरे बच्चों को सुरक्षा दें।'
वॉट्सऐप पर उद्धव का कार्टून फॉरवर्ड करने पर की पिटाई
दरअसल मुंबई के समता नगर में रहने वाले नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा के साथ शुक्रवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। हमले में मदन शर्मा के चेहरे और आंखों में गहरी चोटें आई हैं। पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ इतनी बुरी तरह मारपीट सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक कार्टून को वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किया था। मारपीट के आरोप में शिवसेना कार्यकर्ता कमलेश कदम समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, मगर उन्हें कुछ ही देर में जमानत मिल गई थी।