मुम्बई

पत्नी को कॉल कर बोला- 'कोरोना पॉजिटिव हूं, नहीं जी पाउंगा..', गायब होने के बाद मिला गर्लफ्रेंड के पास

Arun Mishra
18 Sept 2020 4:34 PM IST
पत्नी को कॉल कर बोला- कोरोना पॉजिटिव हूं, नहीं जी पाउंगा.., गायब होने के बाद मिला गर्लफ्रेंड के पास
x
28 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है मैं अब जी नही सकता.'

हैरान कर देने वाली ये सच्ची कहानी नवी मुंबई के वाशी की है. 24 जुलाई की रात 28 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है मैं अब जी नही सकता.' पत्नी कुछ समझ पाती इसके पहले ही पति का फोन बंद हो गया. घबराई पत्नी ने अपने भाई को फोन कर बताया और फिर पति की खोजबीन शुरू हुई.

वाशी सेक्टर नंबर 17 में सड़क पर उसकी मोटरसाइकिल, चाबी, बैग और हेलमेट भी मिला पर व्यक्ति का कुछ पता नही चला. एसीपी विनायक वत्स के मुताबिक वाशी पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की. सीसीटीवी खंगाले गए. मोबाइल लोकशन पता करने की कोशिश की गई.

सड़क से लगी खाड़ी में नाव के जरिये भी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नही चला. व्यक्ति ने उस रात 100 नंबर पर भी 2 बार डायल किया था इसलिए किसी से दुश्मनी, लूटपाट या झगड़ा के एंगल से भी जांच की गई.

इसी बीच पुलिस को व्यक्ति के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली और फिर जांच की दिशा बदलते हुए पुलिस ने नये सिरे से तलाश शुरू की और महीने भर की मशक्कत के बाद उसके इंदौर में होने का पता चला.

वाशी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धुमाल के मार्गदर्शन में एक टीम इंदौर जब पहुंची तो व्यक्ति वहां अपनी प्रेमिका के साथ मिला. 15 सितंबर को पुलिस उसे पकड़कर नवी मुंबई लाई.

हैरान कर देने वाली ये सच्ची कहानी नवी मुंबई (Navi Mumbai) के वाशी (Vashi) की है. 24 जुलाई की रात 28 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है मैं अब जी नही सकता.' पत्नी कुछ समझ पाती इसके पहले ही पति का फोन बंद हो गया. घबराई पत्नी ने अपने भाई को फोन कर बताया और फिर पति की खोजबीन शुरू हुई.

यह भी पढ़ें

COVID-19: सांसदों से बोले वेंकैया नायडू - एग्जाम में पर्ची पास करने की मनाही, लेकिन संसद में कर सकते हैं

COVID-19: सांसदों से बोले वेंकैया नायडू - एग्जाम में पर्ची पास करने की मनाही, लेकिन संसद में कर सकते हैं

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 96,424 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,174 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 96,424 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,174 की मौत

ICMR ने कहा - भारत में अब तक छह करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई

ICMR ने कहा - भारत में अब तक छह करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई

वाशी सेक्टर नंबर 17 में सड़क पर उसकी मोटरसाइकिल, चाबी, बैग और हेलमेट भी मिला पर व्यक्ति का कुछ पता नही चला. एसीपी विनायक वत्स के मुताबिक वाशी पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की. सीसीटीवी खंगाले गए. मोबाइल लोकशन पता करने की कोशिश की गई.

सड़क से लगी खाड़ी में नाव के जरिये भी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नही चला. व्यक्ति ने उस रात 100 नंबर पर भी 2 बार डायल किया था इसलिए किसी से दुश्मनी, लूटपाट या झगड़ा के एंगल से भी जांच की गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी बीच पुलिस को व्यक्ति के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली और फिर जांच की दिशा बदलते हुए पुलिस ने नये सिरे से तलाश शुरू की और महीने भर की मशक्कत के बाद उसके इंदौर में होने का पता चला.

वाशी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धुमाल के मार्गदर्शन में एक टीम इंदौर जब पहुंची तो व्यक्ति वहां अपनी प्रेमिका के साथ मिला. 15 सितंबर को पुलिस उसे पकड़कर नवी मुंबई लाई.

हैरान कर देने वाली ये सच्ची कहानी नवी मुंबई (Navi Mumbai) के वाशी (Vashi) की है. 24 जुलाई की रात 28 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है मैं अब जी नही सकता.' पत्नी कुछ समझ पाती इसके पहले ही पति का फोन बंद हो गया. घबराई पत्नी ने अपने भाई को फोन कर बताया और फिर पति की खोजबीन शुरू हुई.

यह भी पढ़ें

COVID-19: सांसदों से बोले वेंकैया नायडू - एग्जाम में पर्ची पास करने की मनाही, लेकिन संसद में कर सकते हैं

COVID-19: सांसदों से बोले वेंकैया नायडू - एग्जाम में पर्ची पास करने की मनाही, लेकिन संसद में कर सकते हैं

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 96,424 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,174 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 96,424 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,174 की मौत

ICMR ने कहा - भारत में अब तक छह करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई

ICMR ने कहा - भारत में अब तक छह करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई

वाशी सेक्टर नंबर 17 में सड़क पर उसकी मोटरसाइकिल, चाबी, बैग और हेलमेट भी मिला पर व्यक्ति का कुछ पता नही चला. एसीपी विनायक वत्स के मुताबिक वाशी पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की. सीसीटीवी खंगाले गए. मोबाइल लोकशन पता करने की कोशिश की गई.

सड़क से लगी खाड़ी में नाव के जरिये भी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नही चला. व्यक्ति ने उस रात 100 नंबर पर भी 2 बार डायल किया था इसलिए किसी से दुश्मनी, लूटपाट या झगड़ा के एंगल से भी जांच की गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी बीच पुलिस को व्यक्ति के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली और फिर जांच की दिशा बदलते हुए पुलिस ने नये सिरे से तलाश शुरू की और महीने भर की मशक्कत के बाद उसके इंदौर में होने का पता चला.

वाशी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धुमाल के मार्गदर्शन में एक टीम इंदौर जब पहुंची तो व्यक्ति वहां अपनी प्रेमिका के साथ मिला. 15 सितंबर को पुलिस उसे पकड़कर नवी मुंबई लाई.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story