मुम्बई

पूंछता है भारत: टीआरपी केस में बड़ा खुलासा, इस डायरी मिले कई बड़े चैनलों के नाम

Shiv Kumar Mishra
12 Oct 2020 10:38 AM IST
पूंछता है भारत: टीआरपी केस में बड़ा खुलासा, इस डायरी मिले कई बड़े चैनलों के नाम
x
वही इंडिया टीवी के एक बड़े अधिकारी ने रिपब्लिक टीवी के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज करा दिया है

मुंबई : फर्जी टीआरपी केस की जांच अभी तक रिपब्लिक, फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा तक ही सीमित थी. पर एक आरोपी की एक नई डायरी ने कई और चैनलों की भी अब नींद उड़ा दी है .इस केस में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इनमें से एक हनसा कंपनी का मालिक विशाल भंडारी है.

मुंबई क्राइम ब्रांच को विशाल भंडारी के घर से एक डायरी और मिली है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों का दावा है कि इस डायरी के मिलने के बाद कई और चैनलों के नाम भी सामने आए हैं .आने वाले दिनों में जांच का दायरा इन चैनलों की ओर भी बढ़ सकता है.

वहीं इस मामले में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने रविवार को रिपब्लिक टीवी चैनल के 3 बड़े अधिकारियों से पूछताछ की है .मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक उनके पास इस केस में सबसे बड़ा सबूत पेमेंट का तरीका है. अब तक इस केस में ऐसे लोगों के स्टेटमेंट लिए गए हैं. कुछ खास चैनलों को देखने के लिए हर महीने एक निश्चित रकम दी जाती थी यह रकम रिश्वत के रूप में उनको दी गई. उनमें से कुछ ने पूछताछ में बताया उन्हें यह पेमेंट भी मिला करता था.

जहां मुंबई पुलिस केस को लेकर नजर आ रही है रिपब्लिक टीवी उनके खिलाफ सुशांत केस की नाराजगी बता रहा है. वही इंडिया टीवी के एक बड़े अधिकारी ने रिपब्लिक टीवी के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज करा दिया है जिसमें उन पर उनके खिलाफ गलत खबर सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप है. नोएडा के थाना फेस टू में दर्ज केस में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

Next Story