महाराष्ट्र

#KanganaRanaut का महाराष्ट्र सरकार पर नया वार

Shiv Kumar Mishra
9 Sept 2020 7:58 PM IST
#KanganaRanaut का महाराष्ट्र सरकार पर नया वार
x
'उद्धव, करण जौहर, अब मेरा घर और चेहरा भी तोड़ दो', कंगना का नया वार

रोक सको तो रोक लो कह कर महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई तो पहुंच गई हैं लेकिन BMC ने कंगना के दफ्तर को अवैध निर्माण के आरोपों में ध्वस्त कर दिया.

मुंबई के इस हंगामे पर कंगना रनौत ने कहा है कि आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा.

कंगना रनौत का तेवर ऐसा है कि वो उद्धव ठाकरे के राज की सीधे पाकिस्तान से तुलना करने में जुटी हैं.

इधर तेवर उद्धव ठाकरे सरकार के भी कम नहीं है, इसके बाद एक बार फिर कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है.

कंगना रनौत कर रहीं बार-बार वार, कैसे जवाब देगी शिवसेना?

एक्ट्रेस कंगना रनौत का बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित आलीशान दफ्तर पर बीएमसी का हथौड़ा चल गया है. बीएमसी ने इस दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया है.

बता दें कि बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद बुधवार को बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में जमकर तोड़-फोड़ की. इस पर कंगना द्वारा लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलने का सिलसिला जारी है. देखें

Next Story