मुम्बई

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार पार, जबकि मुंबई में बीते 24 घंटे में आए 552 नए मामले

Shiv Kumar Mishra
23 April 2020 9:04 PM IST
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार पार, जबकि मुंबई में बीते 24 घंटे में आए 552 नए मामले
x

मुंबई: Maharashtra Corona Cases: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 680 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 21 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 6427 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 778 मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई की बात करें तो 4205 संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. वहीं, मुंबई में बीते 24 घंटे में 552 नए मामले सामने आए और इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. राहत की बात यह है कि 840 लोग इससे ठीक हुए हैं.

उधर, एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में बुधवार को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए. धारावी में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 214 हो गई है. वहीं, धारावी में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है वहीं, बीते 24 घंटे में एक की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था.

Next Story