मुम्बई

महाराष्ट्र: शिवसेना ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखिये किसको मिला कहाँ से टिकिट

Special Coverage News
22 March 2019 3:59 PM IST
महाराष्ट्र: शिवसेना ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखिये किसको मिला कहाँ से टिकिट
x
शिव सेना ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की.दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत, दक्षिण-मध्‍य मुंबई से राहुल शेवाले, उत्‍तर-पश्चिम मुंबई से गजानन कीर्तिकर, ठाणे से राजन विचारे, कल्‍याण से श्रीकांत शिंदे, रायगड से अनंत गिते और रत्‍नागिरी-सिंधुदुर्ग से विनायक राऊत को टिकट दिया गया है। इसी तरह कोल्‍हापुर से संजय मंडलिक, हातकणंगले से धैर्यशिल माने, नासिक से हेमंत गोडस और शिर्डी से सदाशिव लोखंडे को शिवसेना ने अपना प्रत्‍याशी बनाया है।

उस्‍मानाबाद से ओमरोज निंबालकर प्रत्‍याशी, शिरूर लोकसभा सीट से शिवाजीराव आढलराव पाटील, औरंगाबाद से चंद्रकांत खैरे, यवतमाल-वाशिम से भावना गवली और बुलढाणा से प्रतापराव जाधव को टिकट दिया गया है। रामटेक सीट से कृपाल तुमाने, अमरावती से आनंदराव अडसूल, परभणी से संजय जाधव और मावल से श्रीरंग बारणे को प्रत्‍याशी बनाया गया है। इसी तरह हिंगोली से हेमंत पाटील और उस्‍मानाबाद से ओमरोज निंबालकर को उम्‍मीदवार घोषित किया गया है।









Next Story