- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई में लिव-इन...
मुंबई में लिव-इन पार्टनर की नृशंस हत्या, टुकड़े कर मिक्सर में पीसा, कुकर में उबाला...लेकिन ऐसे खुल गई पोल, पुलिस ने किए बड़े खुलासे
मुंबई : कुछ माह में श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख जैसा था, जिसमें लिव-इन पार्टनर ने अपनी दोस्त श्रद्धा की हत्या के बाद कटर से 36 टुकड़े कर दिए थे और फ्रिज में रख दिया था। कुछ ऐसा ही मामला अब मुंबई में सामने आया है, जिसमें लिव-इन पार्टनर की जघन्यता से हत्या कर दी गई है। मुंबई में 56 साल के एक मनोज साहनी नाम के व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर 36 वर्षीय सरस्वती वैद्य की नृशंस हत्या कर 100 से ज्यादा टुकड़े कर दिए। मनोज ने सरस्वती की हत्या के बाद शव को मिक्सर में पीस कर भी उबाला, ताकि शव की बदबू न फैले। पुलिस ने आरोपी मनोज साहनी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मामला शहर के मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है. सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 साल का मनोज साहनी अपनी लिव इन पार्टनर 36 साल की सरस्वती वैद्य के साथ काफी समय से साथ रह रहा था. कुछ दिनों से मनोज के फ्लैट से अजीब तरह की बदबू आ रही थी. उसके पड़ोसी इस बदबू से परेशान हो गए. उन लोगों ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी.
फ्लैट में फैली थी बदबू, टुकड़ों में मिला सरस्वती का शव
सूचना मिलने पर मनोज के फ्लैट पर पहुंची नया नगर थाना पुलिस ने मनोज का दरवाजा खटखटाया. गेट खुलने के बाद अंदर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों को तेज बदबू आई. जांच करने पर पुलिस को महिला के शव को टुकड़े घर के अंदर से मिले. इसे देख पुलिस हैरान रह गई. तुरंत ही मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछने पर उसने शव अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती का होने की बात कही.
मीरा रोड मर्डर मामले में पुलिस की जांच में पता चला है की आरोपी मनोज और सरस्वती पिछले 9 साल से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. हत्या वाले दिन दोनो में झगड़ा हुआ और फिर गुस्से में मनोज ने सरस्वती की हत्या कर दी.हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 5-6 टुकड़े करके ठिकाने लगाने की शुरुआत की. शव के कुछ हिस्से को कुकर में पकाया भी था लेकिन करीब 4 दिन बाद फ्लैट से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी शिकायत की और फिर मामला सामने आया. पूछताछ में आरोपी ने शव के टुकड़े करने के लिए कटर का इस्तेमाल किया. कुछ दिनों से पीड़िता और आरोपी के बीच पारिवारिक मुद्दे को लेकर तनाव चल रहा था.
पुलिस का कहना है हत्या 3-4 दिन पहले की गई हो ऐसा लग रहा है. फिलहाल शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फ्लैट से अन्य सबूत भी इकठ्ठा किए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकेगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फ्लैट को सील कर दिया गया है
बोरीवली में दुकान चलाता है मनोज
डीसीपी जयंत बाजबाले का कहना है कि लिव इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है. घर से बदबू आने पर इसका खुलासा हुआ है. महिला के शव के टुकड़े बरामद किए गए हैं. आरोपी गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी मनोज बोरीवली एरिया में दुकान चलाता है. पता लगाया जा रहा है कि दुकान किसकी है. मनोज के बारे में अधिक जानकारी निकाली जा रही है.