मुम्बई

कंगना रनौत से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, दिया बड़ा बयान

Arun Mishra
10 Sept 2020 8:47 PM IST
कंगना रनौत से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, दिया बड़ा बयान
x
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और कंगना रनौत के बीच तकरार देखने को मिल रही है

मुंबई : एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुंबई पुलिस पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और कंगना रनौत के बीच तकरार देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अभिनेत्री कंगना रनौत से मिलने मुंबई में उनके आवास पर पहुंचे.

रामदास अठावले और कंगना रनौत के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद रामदास अठावले ने बताया, 'कंगना रनौत से मिलने के बाद उनको मैंने बताया कि मुंबई में उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. मुंबई सबकी है. कंगना के साथ मेरी पार्टी हमेशा रहेगी. कंगना राष्ट्रवादी लड़की है.'

रामदास अठावले ने कहा, 'कंगना ने बताया कि उनके दफ्तर के अंदर भी तोड़फोड़ की गई. उनके दफ्तर में फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया गया है. कंगना रनौत ने भारी नुकसान की बात बताई है. हालांकि कंगना को अब डरने की जरूरत नहीं है.'

दफ्तर पर चला बुलडोजर

दरअसल, कंगना रनौत के पाली हिल रोड पर स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार की काफी आलोचना हो रही है. इस बीच कंगना के समर्थन में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी आ चुके हैं. वहीं बुधवार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कंगना के समर्थन में मुंबई एयरपोर्ट भी पहुंचे.

बता दें कि रामदास अठावले आरपीआई (ए) के प्रमुख हैं. साथ ही उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ एनडीए में सहयोग पार्टी है. रामदास अठावले खुद कंगना रनौत को समर्थन देने की बात कह चुके हैं. इसके बाद रामदास अठावले कंगना रनौत से मिलने पहुंचे.

उद्धव ठाकरे पर निशाना

बता दें कि बुधवार को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे के नाम वीडियो भी बनाया था. वीडियो में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला. उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कंगना ने कहा, 'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा.'

Next Story