मुम्बई

आखिर क्यों गोविंदा-करिश्मा की सुपर जोड़ी टूट गयी? जानें इसके पीछे की वजह

Anshika
18 May 2023 2:22 PM IST
आखिर क्यों गोविंदा-करिश्मा की सुपर जोड़ी टूट गयी? जानें इसके पीछे की वजह
x
बॉलीवुड में हर हफ्ते अनेक फिल्में अनेक रिलीज़ होती है और कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप हो जाती हैं। और अगर बात करे आज कल की फ़िल्मो की तो एक बार जो बड़े पर्दे पर जोड़ी बन गयी वो जरुरी नही कि दुबारा किसी फ़िल्म में दिखाई दे।

बॉलीवुड में हर हफ्ते अनेक फिल्में अनेक रिलीज़ होती है और कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप हो जाती हैं। और अगर बात करे आज कल की फ़िल्मो की तो एक बार जो बड़े पर्दे पर जोड़ी बन गयी वो जरुरी नही कि दुबारा किसी फ़िल्म में दिखाई दे। पर जब हम बात 90 के दशक की करते है तो उस दौर में बॉलीवुड में जोड़ियां बन जाया करती थी और बड़े पर्दे पर एक या दो बार नही बल्कि कई बार कई बार हीरो हीरोइन एक साथ दिख ही जाते थे। आज हम एक ऐसी ही सुपरहिट जोड़ी की बात कर रहे है जो बड़े पर्दे पर 90 के दशक में तहलका मचा दी थी और एक साथ 11 सुपरहिट फिल्में करने के बाद अचानक टूट भी गयी थी। जी हाँ हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता गोविंदा और करिश्मा कपूर की जिनकी सुपरहिट जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया था। दोनों ने 90 के दशक में करीब 5 साल के अंदर लगातार 11 सुपरहिट फिल्में दे डाली थी। दोनों की जोड़ी के लिए लोग पागल से हो गए थे चाहे वो रोमांटिक मोमेंट हो या फिर एक्शन या कॉमेडी या इमोशनल बस गोविंदा-करिश्मा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेताब थे।


गोविंदा-करिश्मा ने एक साथ 11 सुपरहिट फिल्में की थी जिसमे कुछ मूवीज तो बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इन मूवीज के नाम है 'दुलारा', 'खुद्दार', 'अंदाज अपना अपना', 'कुली नंबर 1', 'साजन चले ससुराल', 'हीरो नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी', 'शिकारी' और 'राजा बाबू' जैसी बड़ी फिल्में शामिल है। गोविंदा और करिश्मा जब भी किसी मूवी में आते वो फ़िल्म सुपरहिट ही मान ली जाती थी। पर फिर अचानक से ये जोड़ी टूट गयी और दुबारा दोनों को कभी एक साथ नही देखा गया। गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी टूटने का रीजन बहुत कम ही लोगो को पता है और आज सालो बाद हम भी इस राज़ से पर्दा उठा ही देते है। दरहसल, करिश्मा कपूर भले ही एक सुपरस्टार अभिनेत्री हो लेकिन जब वो गोविंदा के साथ काम कर रही थी तो उसवक्त उनको पॉपुलैरिटी भले मिल रही हो लेकिन वो संतुष्टि नही मिल रही थी जो वो चाहती थी। उनके एक पुराने इंटरव्यू की कुछ झलक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमे करिश्मा कपूर बता रही है कि गोविंदा के साथ काम करना उन्हें अच्छा लगता है लेकिन अब वो दूसरे अभिनेताओं के साथ भी काम करना चाहती है ताकि उन्हें कई तरह की मिर्च मसाले वाली मूवीज करने का मौका मिले।

ऐसा निर्णय उनके लिए बेहद झोकीम भरा था क्योंकि गोविंदा हिट की गारंटी थे और करिश्मा उनसे हट कर किसी और अभिनेता के साथ काम करना चाहती थी। लेकिन उनका निर्णय सही साबित हुआ और वो भी माधुरी दीक्षित, जूही चावला जैसी ए लिस्ट की अभिनेत्रियों में शामिल हो गयी जिसके लिए उन्होंने गोविंदा से दूरी बनाई। करिश्मा ने गोविंदा से हटकर अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, सलमान खान जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और वो बन गयी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री। भले ही करिश्मा फ़िल्मो में कम आती हो लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती के चर्चे काफी है।

Next Story