महाराष्ट्र

NCB की इन दलीलों के चलते अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने नहीं दी जमानत़, अभी रहना होगा जेल में!

Arun Mishra
11 Sept 2020 5:54 PM IST
NCB की इन दलीलों के चलते अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने नहीं दी जमानत़, अभी रहना होगा जेल में!
x
एनसीबी ने गुरुवार को जमानत याचिका पर हुई सुनवाई में इसका विरोध किया था

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स इस्तेमाल के आरोपों में गिरफ्तार हुईं रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज हो गई है. मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने गुरुवार को जमानत याचिका पर हुई सुनवाई में इसका विरोध किया था. एंटी-ड्रग्स एजेंसी की ओर से दलील में कहा गया कि 'रिया चक्रवर्ती को उनके बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स इस्तेमाल की पूरी जानकारी थी और वो खुद भी ड्रग्स खरीदकर इसमें हिस्सा लेती थीं.'

कोर्ट में सुनवाई के दौरान एजेंसी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती अवैध ड्रग्स खरीद में अपना क्रेडिट कार्ड और पेमेंट के दूसरे माध्यम इस्तेमाल करती थीं. इसमें कहा गया है कि रिया ने खुद 'अपना अपराध कबूल' किया है और पूछताछ में इसमें अपनी भागीदारी कबूल की है, ऐसे में कोर्ट में यह मान्य होना चाहिए. दरअसल, गुरुवार को रिया ने अपनी याचिका में अपने बयानों में बदलाव किया था और आरोप लगाए थे उनसे जबरदस्ती अपराथ कबूल करवाने वाले बयान दिलवाए गए हैं.

एनसीबी ने कहा है कि 'रिया चक्रवर्ती ने जो ड्रग्स खरीदे, वो उनके निजी इस्तेमाल के लिए नहीं थे, बल्कि किसी और को सप्लाई करने के लिए थे, इसलिए उनपर NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) की धारा 27A लागू होती है और वो कानून के हाथों से नहीं बच सकतीं.' एजेंसी ने यह भी कहा कि 'अगर आरोपियों के जमानत पर रिहा किया जाता है तो वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और समाज में अपनी हैसियत और पैसों के दम पर मामले के प्रमुख गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं.'

बता दें कि मुंबई की कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है. इस मामले एनसीबी ने कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल किसी को जमानत नहीं मिली है. रिया फिलहाल मुबंई के भायखला जेल हैं. उन्हें 22 सितंबर तक जेल में रहना है. उनके वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि वो हाईकोर्ट जाने के विकल्प पर अगले हफ्ते तक फैसला करेंगे.

Next Story