- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Salman Khan Photo:...
Salman Khan Photo: सलमान खान की हालत देखकर फैन हो गए परेशान, जिम में पसीना बहाते बहाते हो गई ऐसे हालत
Salman Khan Pics: सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की है। सलमान खान ने इस फोटो में अपने पैर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देख अब लोग हैरान हो रहे हैं
Salman Khan Instagram: बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर आजकल खूब खबरों में छाए हुए हैं। सलमान खान की यह नई फिल्म ईद 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में दिखाई देगी। आजकल सलमान खान अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर खूब बिजी भी चल रहे हैं लेकिन वह अपने gym session को कभी भी मिस नहीं करते हैं। हर दिन एक्सरसाइज कर अपनी बॉडी को फिट रखना सलमान खान कभी नहीं भूलते हैं। वह चाहे कितने भी बिजी क्यों ना हो जिम जाना उनका अभी नहीं टलता है। वही सलमान खान इन फोटोस में अपनी फिट बॉडी दिखा कर लोगों को हैरान भी कर रहे हैं। सलमान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ जिम की फोटोस और वर्कआउट की फोटोस अपने फैंस के साथ शेयर की है।
इन फोटोस में सलमान खान जिम की एक मशीन पर बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक टी शर्ट grey शशर्ट पहने हुए हैं ऐसे में सलमान खान पसीने में डूबे हुए भी दिखाई दे रहे हैं यह फोटो मशीन पर बैठे हुए कैमरे के सामने पोज देते हुए हैं ।सलमान खान पसीने में इतना भीगे हैं कि पानी की बोतल माथे पर रखे भी तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन सलमान खान की फोटोज को देख घबराने जैसा कुछ नहीं है. दरअसल, एक्टर जिम में लेग्स डे करने के बाद आराम कर रहे हैं...!
सलमान खान (Salman Khan Fitness Tips) ने अपनी नई फोटोज के साथ कैप्शन भी लिया है- 'लव हेटिंग लेग्स डे. हालत खराब.' सलमान खान की इन्हीं फोटोज को देख फैंस तो भाईजान की तारीफों में पुल बांधते दिख रहे हैं. बता दें, सलमान खान (Salman Khan New Film) की नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में दिखाई देंगे. साथ ही शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुआल, जस्सी गिल जैसे कई स्टार्स दिखाई देंगे. गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म में सुपरस्टार रामचरण (Ram Charan) ने भी कैमियो किया है. इस फिल्म के बाद सलमान खान और पूजा हेगड़े के अफेयर की खबरें भी काफी सुर्खियों में छाई हुई है