मुम्बई

श्वेता तिवारी ने अपनी तीसरी शादी के बारे में कहीं यह बात, गोली सारे डिसीजन मेरे होंगे

Anshika
23 May 2023 8:57 PM IST
श्वेता तिवारी ने अपनी तीसरी शादी के बारे में कहीं यह बात, गोली सारे डिसीजन मेरे होंगे
x
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज के समय में टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है।वह बीते कई समय से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में भी बनी रहती हैं

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज के समय में टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है।वह बीते कई समय से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में भी बनी रहती हैं।उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए लोग हमेशा ही परेशान रहते हैं।ऐसे में वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने बारे में बताती भी है। श्वेता तिवारी ने कई सारे सुपरहिट टीवी सीरियल और रियलिटी शोज में काम किया है। काम के साथ-साथ श्वेता ने अपने दो बच्चों को भी पाला है। श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी काफी संघर्षों से भरी रही है।उनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते ही रहे हैं। उन्होंने अपनी अब तक की जिंदगी में काफी कुछ देखा है और वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में भी छाई रहती हैं

उन्होंने दो बार शादी की और दोनों ही बार उनका तलाक हो गया इसके चलते कई बार लोगों ने उनको ट्रोल भी किया। लेकिन इतने सारे उतार-चढ़ाव के बाद भी श्वेता ने कभी हार नहीं मानी और आज वह एक सशक्त महिला बनकर समाज के सामने खड़ी हैं।अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई सारी बातें बताई।उन्होंने कहा आप 10 साल लिव-इन में रहो खत्म करो दूसरा आएगा फिर 10 साल रहो इसके बाद तीसरा भी आएगा इस पर कोई कुछ नहीं बोलेगा लेकिन अगर आपने दो बार शादी करके छोड़ दी तो लोग कहेंगे भैया कितनी शादी करोगे।

उन्होंने यह भी बताया कि लोग उन से आकर कई बार कहते हैं कि अब तीसरी शादी मत करना तो इस पर मैं कहती हूं कि क्या मैं तुझसे पूछ कर करूंगी या नहीं करूंगी और कौन होता है या डिसाइड करने वाले कि मैं किससे शादी करूं या ना करूं। यह मेरा फैसला है। उन्होंने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा फैसला जो होगा मैं वही करूंगी मैं तीसरी बार शादी करूंगी या नहीं यह आगे जाकर मुझे सन्यास लेना है।

ऐसे में वह बताती है कि लोग मुझसे कहती है कि तूने दो शादी की है।तेरी बेटी 5 करेगी। अरे क्या पता वो करे ही न.. उसने ये सब जो देख लिया है, क्या पता न करे। श्वेता तिवारी 42 की उम्र में भी कई बड़ी एक्ट्रेस को खूबसूरती और फिटनेस में टक्कर देती है। श्वेता खुद को पूरी तरह से फिट रखती है।

Anshika

Anshika

    Next Story