महाराष्ट्र

बेरहम मां ने रेत डाला अपने दो मासूम बच्चों का गला, फिर की जान देने की कोशिश

Shiv Kumar Mishra
31 Oct 2022 5:19 PM IST
बेरहम मां ने रेत डाला अपने दो मासूम बच्चों का गला, फिर की जान देने की कोशिश
x

मुंबई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां नवी मुंबई में एक मां ने अपने दो छोटे बच्चों का गला काटकर उनकी हत्या कर दी मरने वाले बच्‍चों की उम्र एक साल और चार साल की थी।

इस खौफनाक घटना के बाद महिला ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई अस्‍पताल में भर्ती करवाकर उसका इलाज किया जा रहा है नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पंसारे के अनुसार, पति-पत्नी के आपस झगड़े की वजह से महिला ने यह कदम उठाया।

लड़ाई झगड़े से गुस्‍से में आकर महिला ने अपने दो बच्‍चों की गला काटकर हत्‍या कर दी डीसीपी का कहना है कि आरोपी महिला ने अपनी दोनों औलादों की हत्‍या करने के बाद खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की थी।

उनका कहना है कि महिला बच गई है और मुंबई के JJ अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसने अपने जिन बच्‍चों की हत्‍या की, उनकी उम्र महज 1 साल और 4 साल की थी. मामले की जांच जारी है।

Next Story