- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- टीवी सीरियल में जब...
टीवी सीरियल में जब अचानक एक्ट्रेस बन गई स्पाइडर लोगों ने कहा," स्पाइडर-मैन का कैरियर हो गया खत्म"
TV Actress Viral Video: यूं तो टीवी सीरियल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं और आए दिन लोग इनके प्रति काफी क्रेजी भी होते रहते हैं लेकिन इन सीरियलों में कब क्या दिखा दे इसका कोई भी भरोसा नहीं होता है. टीवी से रिलेटेड कई सारे वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें टीवी एक्ट्रेस देखते ही देखते मकड़ी में बदल गई है और स्पाइडरमैन की तरह अपने हाथों से जाले फेंकते हुए दिखाई दे रही है।
TV Actress Turns Into Spider: टीवी सीरियल में दिखाया जाने वाला सीन कभी-कभी इतना ज्यादा हंसाने वाला और अजीबोगरीब होता है कि आपको खुद अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो पाता है। ऐसे में आपने एक नया वीडियो जरूर देखा होगा जिसमें एक्ट्रेस देखते ही देखते स्पाइडर बन जाती है और फिर अपने हाथों से जाले भी फेकती है। टीवी एक्ट्रेस के मकड़ी में बदलने के बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ऐक्टर को खतरे से बचा रही है। लोग इसे अब स्पाइडर- वूमेन भी कह सकते हैं.
टीवी सीरियल की एक्ट्रेस ने कर दिया कमाल
वीएफएक्स की क्वालिटी इतनी क्रिंग है कि हॉलीवुड फिल्मों में स्पाइडरमैन की भूमिका निभाने वाले टोबी मगुइरे और टॉम हॉलैंड क्लिप में रोते हुए देखे जा सकते हैं, क्योंकि इसे एक मीम वीडियो बना दिया गया है. आखिर यह मीम वीडियो ऐसा क्यों दिखाया गया है तो आपको बता दे ऐसा इसलिए दिखाया जा रहा है कि जैसे किसी ने उनके रोल को छीन लिया हो और इसे दयनीय तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।वो दिन गए जब भारतीय धारावाहिकों के निर्माता किसी धारावाहिक में मृत व्यक्ति को जीवित वापस लाते थे, जिसे वे पहले के एपिसोड में मृत दिखा चुके हैं. अब वे दर्शकों को आकर्षित करने के लिए डेली सोप में कुछ भी दिखा सकते हैं.
वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक
इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अब तो सीरियल वालों ने सारी हदें पार कर दी हैं और यह दृश्य काफी चौंकाने वाला भी है।चीजों को एक अलग तरीके से देखते हुए डायरेक्टर और राइटर ने क्रिएटिव तरीके से इस शो को बनाया है।क्लिप मे टीवी अभिनेत्री पूजा बैनर्जी कलर्स टीवी के शो विश में दिखाई दे रही हैं.
वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स बौखला गए. एक यूजर ने लिखा, "वकांडा में अचानक स्पाइडरमैन कैसे पहुंच गया?" जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "यह तो इच्छाधारी मकड़ी है।" वहीं तीसरे यूजर ने वीएफएक्स टीम पर कमेंट करते हुए कहा," जब आप लोगों को वीएफएक्स बनाना आता ही नहीं है तो क्यों बनाते हैं।"एक चौथे यूजर ने सुझाव दिया कि "डॉक्टर स्ट्रेंज को इस टीवी सीरियल के राइटर को गायब करने के लिए एक और पोर्टल खोलना पड़ेगा."