
- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई : गोरेगांव में...
महाराष्ट्र
मुंबई : गोरेगांव में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, 3 की मौत, 6 घायल
Special Coverage News
23 Dec 2018 3:20 PM IST

x
घटना की सूचना मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद उन्हें राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
मुंबई : महाराष्ट्र के गोरेगांव एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां गोरेगांव में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बिल्डिंग गिरने की यह घटना गोरेगांव में एक चॉल के पास हुई. दरअसल रविवार सुबह गोरेगांव के आजाद मैदान में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर गया था. इसमें काफी लोग घयल हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद उन्हें राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
#Maharashtra: Death toll rises to 3 in the collapse of a portion of an under-construction building near Azad Maidan in Goregaon
— ANI (@ANI) December 23, 2018
जानकारी के मुताबिक, इमारत गिरने से ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोग मलबे के नीचे दब गए। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों को उन्हें निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ लोगों का कहना है कि यह एक पुरानी इमारत थी, जिसमें मरम्मत का काम चल रहा था।
Next Story