महाराष्ट्र

Weekend OTT Releases: जानिए इस हफ्ते ओटीटी और सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज, किस में होगा सस्पेंस किस में होगा रोमांस

Anshika
14 April 2023 7:47 PM IST
Weekend OTT Releases: जानिए इस हफ्ते ओटीटी और सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज, किस में होगा सस्पेंस किस में होगा रोमांस
x

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करीब 8 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है जो नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजॉन प्राइम तक सभी पर यह प्रोजेक्ट आएंगे। आप इन बेब सीरीज और फिल्मों को घर पर बैठकर आराम से देख सकते हैं तो आइए जानते हैं इन वेब सीरीज की तारीख और किस प्लेटफार्म पर होगी कौन सी वेब सीरीज और फिल्म रिलीज

बॉलीवुड के दबंग खान सुपरस्टार सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान थियेटर में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 21 अप्रैल को थिएटर में आएगी और आज 14 तारीख है तो आप भी अगर इस बीच सोच रहे हैं कि कौन सी फिल्म यह सीरीज देखें, जिसका कंटेंट भी अच्छा हो और जिसको देखकर दिल भी लग जाए तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट।

इस वीकेंड ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज काफी तहलका मचाने वाली है। कुछ वेब सीरीज तो सस्पेंस है तो कुछ मूवीस में आपको रोमांस देखने को मिलेगा। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, zee5 ,हॉटस्टार जैसे प्लेटफार्म पर रिलीज होंगी. आइए देखें पूरी लिस्ट

Netflix Weekend Releases:

Florida Man

लैंग्वेज- इंग्लिश

ओटीटी रिलीज डेट- 13 अप्रैल 2023

Obsession

लैंग्वेज- इंग्लिश

ओटीटी रिलीज डेट- 13 अप्रैल 2023

Queenmaker

लैंग्वेज- कोरियन

ओटीटी रिलीज डेट- 14 अप्रैल 2023

Seven Kings Must Die

लैंग्वेज- इंग्लिश

ओटीटी रिलीज डेट- 14 अप्रैल 2023

Zee5 Weekend Releases:

Mrs Undercover

लैंग्वेज- हिंदी

ओटीटी रिलीज डेट- 14 अप्रैल 2023

Amazon Prime Video Weekend Releases:

The Marvelous Mrs. Maisel Season 5

लैंग्वेज- इंग्लिश

ओटीटी रिलीज डेट- 14 अप्रैल 2023

Kabzaa

लैंग्वेज- हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम

ओटीटी रिलीज डेट- 14 अप्रैल 2023

Disney Plus Hotstar Weekend Releases:

Rennervations

लैंग्वेज- इंग्लिश

ओटीटी रिलीज डेट- 13 अप्रैल 2023

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करीब 8 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है जो नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजॉन प्राइम तक सभी पर यह प्रोजेक्ट आएंगे। आप इन बेब सीरीज और फिल्मों को घर पर बैठकर आराम से देख सकते हैं

वहीं इस बार सिनेमाघरों में ईद के मौके पर सलमान खान की मूवी भी आने वाली है. अब यह देखना है कि सलमान खान का जादू ज्यादा चलता है या ओटीटी प्लेटफॉर्म का. आजकल लोग OTT फॉर्म की तरफ ज्यादा खींचे चले आ रहे हैं क्योंकि इस पर जो कंटेंट डाले जाते हैं, वह बेहद अलग होते हैं जिसको देखने के बाद लोगों को अपनी जगह से हिलने का भी मन नहीं करता है और मूवीस में वही पुराना घिसा पिटा धन दिखाते हैं. अब देखते हैं कि मूवी लवर्स के लिए यह वीकेंड कैसा जाता है

Next Story