महाराष्ट्र

जाने क्या हुआ था कि राजेश खन्ना के साथ, उन्होंने क्यो नहीं देखा था अपनी छोटी बेटी का मुंह 6 महीने तक,

Anshika
11 April 2023 10:11 PM IST
जाने क्या हुआ था कि राजेश खन्ना के साथ, उन्होंने क्यो नहीं देखा था अपनी छोटी बेटी का मुंह 6 महीने तक,
x
दुनिया में काका के नाम से मशहूर हुए राजेश खन्ना अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रह चुके है और ये बात भी सभी को पता थी कि राजेश खन्ना अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया से अलग हो चुके थे।

दुनिया में काका के नाम से मशहूर हुए राजेश खन्ना अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रह चुके है और ये बात भी सभी को पता थी कि राजेश खन्ना अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया से अलग हो चुके थे। पर इसमें कोई शक नही कि उनकी पत्नी डिंपल और दोनों बेटियों और दामादों ने राजेश खन्ना का साथ अंत तक दिया।फ़िल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का नाम बच्चा बच्चा जानता है। उनकी स्टाइल, उनके बात करने अदा, और रोमांटिक अंदाज़ हर किसी को पसंद है। भले वो ब्लैक एन्ड वाइट मूवीज से अपना करियर शुरू किया हो पर राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग आज भी लोगों में है।

दरहसल, एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें ये बताया जा रहा है कि, राजेश खन्ना ने अपनी छोटी बेटी रिंकी खन्ना के पैदा होने के बाद 6 महीनों तक उसकी शक्ल नही देखि थी। एक सुपरस्टार और उनकी सबसे छोटी बेटी रिंकी के पैदा होने पर ये किस्सा काफी सुर्खियां बिटोर रहा है। इस बात का खुलासा खुद डिंपल कपाड़िया ने एक इंटरव्यू में दिया था जहाँ उन्होंने कहा कि "जब ट्विंकल पैदा हुई तो काका काफी खुश थे पर जब रिंकी पैदा हुई तो 6 महीनों तक काका ने अपनी बेटी की शक्ल नही देखि थी। आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा राजेश खन्ना से जुड़ा हुआ सुनाएंगे जिसे सुन कर आप भी हो जायेंगे हैरान।

क्योंकि राजेश खन्ना को शुरू से ही एक बेटा चाहिए था।"

राजेश खन्ना ने अपनी दोनों बेटियों की शादी बड़ी धूमधाम से मनाई थी और उसवक्त वो सभी मनमुटाव को दूर रख कर पूरे दिल से अपनी दोनों बेटियों का कन्यादान किया था। राजेश खन्ना शुरू से ही काफी गुस्से वाले थे और फ़िल्म शूटिंग के दौरान उनके कई किस्सों ने बॉलीवुड मिर्च मसाला की काफी लाइमलाइट बिटोरी थी।ये एक और वजह मानी जाती है डिंपल और काका साहब के बीच में दूरी की जिसकी वजह से ये भी कहा जाता है कि डिंपल अपनी दोनों बेटियों को लेकर उनके घर से चली गयी थी। इसके बाद कई दिनों तक राजेश खन्ना अकेले रहे जिसके बाद उन्हें अपनी बेटियों की याद सताने लगी। इसके बाद राजेश खन्ना खुद उनसे मिलने लगे और आखिरकार उन्होंने रिंकी खन्ना को भी अपना लिया।

राजेश खन्ना और उनकी बेटियों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग हो गयी थी और अक्सर उनकी बेटियों के लिए वो खुलकर इंटरव्यू भी देते थे। राजेश खन्ना ने अपनी दोनों बेटियों के नाम काफी विरासत छोड़ कर गए और कई इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके लिए वो जिगड़ का टुकड़ा है।राजेश खन्ना का देहांत 18 जुलाई 2012 को हुआ था। उनका निधन लीवर इन्फेक्शन की वजह से हुआ था। ऐसे कई किस्से है जो उनकी लाइफ से जुड़े हुए है और हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए।

Next Story