महाराष्ट्र

2014 और 2019 में मोदी को वोट देने वाले मुसलमानों को असदुद्दीन ओवैसी ने बताया 'छक्‍का'?

Special Coverage News
10 Oct 2019 11:20 AM GMT
Asaduddin Owaisi
x
Asaduddin Owaisi
ओवैसी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने वाले 6% मुसलमानों को ‘क्रिकेट का छक्का’ बताया है

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ की एक जनसभा में मुसलमानों पर विवादित बयान दे दिया. इस जनसभा में ओवैसी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने वाले 6% मुसलमानों को 'क्रिकेट का छक्का' बताया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ रही है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रकाश अंबेडकर के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन विधानसभा चुनाव में ये गठबंधन नहीं हो सका.

इस बयान के बाद बीजेपी के आईटी सेल के अमित मालवीय ने गुरुवार को ट्वीट किया कि ओवैसी के मुताबिक 6 फीसदी मुसलमान जिन्होंने 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी को वोट दिया वो 'छक्के' हैं. क्या वह उन हिंदुओं के बारे में भी यही सोचते हैं जिन्होंने हैदराबाद में उन्हें और औरंगाबाद से AIMIM के सांसद इम्तियाज़ जलील को वोट दिया है?

अमित मालवीय ने इस ट्वीट में नांदेड़ में दिए गए ओवैसी के भाषण का वीडियो भी ट्वीट किया है. देखें क्‍या कह रहे हैं ओवैसी..


इस वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं, '...एक रिपोर्ट में कहा कि 2014 में 37 फीसदी हिंदू भाईयों-बहनों ने मोदी को वोट दिया, 2019 में वो 37 से बढ़कर 44 फीसदी हो गया. आप अंदाजा लगाइए, किसके वोट बढ़ रहे हैं. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि 2014-2019 में 6 फीसदी मुसलमानों ने मोदी को वोट दिया.'

ओवैसी ने कहा, '...देख लो इस रिपोर्ट में तीन चीजें हैं, 37 फीसदी हिंदू भाईयों-बहनों ने मोदी को वोट दिया, 5 साल में वो 44 फीसदी हो गया. मुसलमानों ने 2014-2019 में 6 फीसदी ही वोट दिया...मैंने कहा कि 6 जो नंबर है उसे क्रिकेट मैच में छक्का बोलते हैं, 6 जो होता है वो छक्का होता है, दिए होंगे हमको क्या...' ओवैसी आगे कहते हैं कि ये भी बताना चाहिए कि 6 का 6 क्यों है, 37 का 44 क्यों हो गया, इसका कोई जवाब कांग्रेसी नहीं देगा. बीजेपी को जो भी वोट मिले है, उसमें कांग्रेस का पूरा वोटबैंक बीजेपी को चला गया.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story