महाराष्ट्र

लातूर में बोले पीएम मोदी, 'आतंकवादियों के अड्डे में घुसकर मारेंगे, ये नए भारत की नीति है'

Special Coverage News
9 April 2019 12:02 PM IST
लातूर में बोले पीएम मोदी, आतंकवादियों के अड्डे में घुसकर मारेंगे, ये नए भारत की नीति है
x
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी पहली बार उद्धव ठाकरे के साथ मंच शेयर का रहे हैं?

लातूर : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार आज से खत्‍म हो रहा है. आज अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्‍ट्र के लातूर में शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्‍त रैली को सम्बोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी पहली बार उद्धव ठाकरे के साथ मंच शेयर का रहे हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के कर्नाटक और तमिलनाडु में रैली करेंगे. रैली के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें..

LIVE UPDATE

- चुनावों के बाद आने वाली एनडीए सरकार देश में एक और नई व्‍यवस्‍था शुरू करने जा रही है, देश के किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू की जाएगी, 60 साल बाद किसानों को यह पेंशन मिलेगी, जो सामाजिक सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा कदम होगा : पीएम मोदी

- खेती के लिए पैसे की दिक्‍कत कम हो, इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये तक बिना ब्‍याज लिए आपको पैसे मिल पाएंगे: पीएम मोदी

- प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के जरिए किसानों के खाते में सीधे रुपये जा रहे हैं, बीजेपी ने कल जो संकल्‍प पत्र जारी किया है, उसके अनुसार चुनाव बाद देश के सभी किसान परिवारों को यह लाभ मिलेगा : पीएम मोदी

- गांव और गरीब के लिए महायुति सरकार ने बहुत काम किया है : पीएम मोदी

- आपके इस चौकीदार ने इनके सारे पुराने खेलों पर रोक लगा दी है, अब जो फैसले हो रहे हैं वो देशहित में हो रहे हैं: पीएम मोदी

- ऐसे में कांग्रेस सबूत मांग रही है, ऐसे लोगों को सजा देना जरूरी है : पीएम मोदी

- मेरे कांग्रेस के नौजवानों, बुजुर्गों, आपको देश की सेना से कितने सबूत चाहिए, वायुसेना से कितने सबूत चाहिए, जिस दिन हमने एयर स्‍ट्राइक किया, उस दिन पाकिस्‍तान ने रौब दिखाने की कोशिश की, कहा- हिन्‍दुस्‍तान के दो पायलट हमारे कब्‍जे में हैं, एक पायलट को मार गिराया है, उसी दिन शाम को कहा- एक ही पायलट को पकड़ा है तो दूसरा पायलट कहां गया, कौन था वो: पीएम मोदी

- आज कल ये लोग मेरे पीछे पड़े हैं, मुझे गालियां दे रहे हैं कि भारत ने पाकिस्‍तान का एक भी लड़ाकू विमान नहीं गिराया : पीएम मोदी

- ऐसे लोग क्‍या जम्‍मू कश्‍मीर के हालात सुधार पाएंगे, इनकी सच्‍चाई देश के हर नागरिक को समझनी चाहिए: पीएम मोदी

- जम्‍मू कश्‍मीर पर दशकों तक राज करने वालों ने किसके लिए काम किया, यह देश को समझ आ गया है: पीएम मोदी

- कांग्रेस से तो देश को कोई अपेक्षा नहीं है, लेकिन शरद राव आप.... आपको यह शोभा नहीं देता : पीएम मोदी

- कांग्रेस और उसके मिलावटी साथियों के चलते ही देश में दशकों तक सुरक्षा की ऐसी स्‍थिति बनी, अब ताे कांग्रेस देश में प्रधानमंत्री की मांग करने वालों के साथ खड़ी हो गई है: पीएम मोदी

- कांग्रेस के लोगों के मुंह से मानवाधिकार हनन की बातें शोभा नहीं देती, आपको जवाब देना होगा, आपने तो बाला साहेब के मतदान का अधिकार तक छीन लिया था : पीएम मोदी

- कांग्रेस में हिम्‍मत होती तो 1947 में देश का बंटवारा ही नहीं होता, पाकिस्‍तान जो कह रहा है, वहीं बात कांग्रेस के घोषणापत्र में दिख रहा है: पीएम मोदी

- कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग को खुला लाइसेंस देना चाहती है, ताकि भारत के खिलाफ काम करने वालों को खुली छूट मिल जाए: पीएम मोदी

- कांग्रेस जम्‍मू कश्‍मीर में अराजकता फैलाने वालों से बात करेंगे, पाकिस्‍तान भी यही चाहता है. कांग्रेस हिंसाग्रस्‍त इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार को वापस ले ले, पाकिस्‍तान भी यही चाहता है: पीएम मोदी

- कांग्रेस और उसके साथियों की सोच देशविरोधी है, कांग्रेस ने कहा- जम्‍मू कश्‍मीर से धारा 370 किसी भी कीमत पर नहीं हटाई जाएगी, इसी भाषा में पाकिस्‍तान बात कर रहा है: पीएम मोदी

- नक्‍सल और माओवाद से मुक्‍त कराना हमारा लक्ष्य है: पीएम मोदी

- घुसपैठियों की पहचान का बड़ा काम हम शुरू कर चुके हैं, इसे हम पूरा करेंगे, यह हमारा संकल्‍प है: पीएम मोदी

- आतंक को हराकर ही दम लेंगे, जम्‍मू कश्‍मीर में राष्‍ट्रवादियों के मन में हमने विश्‍वास जगाया है, अब वहां के हालात बदलते दिख रहे हैं: पीएम मोदी

- आतंकवादियों के अड्डे में घुसकर मारेंगे, ये नए भारत की नीति है: पीएम नरेंद्र मोदी

- एक तरफ हमारी नीति और नीयत है और दूसरी तरफ हमारी विरोधियों का दोहरा रवैया है: पीएम मोदी

- लातूर में प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू हो चुका है.

Next Story