पुणे

नागपुर के मायो अस्पताल से भागे कोरोना के 5 संदिग्ध, पुलिस बोली हमने किया ट्रेस

Shiv Kumar Mishra
14 March 2020 5:48 AM GMT
नागपुर के मायो अस्पताल से भागे कोरोना के 5 संदिग्ध, पुलिस बोली हमने किया ट्रेस
x
उनका(मरीजों) कहना था कि उन्हें कोरोना के मरीजों के साथ नही रखना चाहिए.

महाराष्ट्र से अब एक बड़ी खबर आ रही है. खबर के मुताबिक नागपुर के मेयो अस्पताल से कोरोना वायरस के 5संदिग्ध मरीज भाग गए है. PSI,सचिन सूर्यवंशी ने बताया कि कोरोना के 5 संदिग्ध मरीज थे. 1 की रिपोर्ट नेगेटिव थी. 4 की रिपोर्ट आना बाकी था. वो लोग नाश्ता करने के बहाने चले गए. उनका(मरीजों) कहना था कि उन्हें कोरोना के मरीजों के साथ नही रखना चाहिए.

इतना कहने के बाद उन मरीजों का कहीं पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस ने उन्हें खोज रही है. पुलिस ने कहा है कि हमने उन्हें ट्रेस कर लिया है जल्द है अहम उन्हें अस्पताल ले आयेंगे. कोरोना के संदिग्ध मरीज के अस्पताल से भागने की खबर सुनकर शहर में सनसनी फ़ैल गई.

कोरोना कोई ऐसा वायरस नहीं है जो हर एक को ग्रसित कर ले. लेकिन इसके लिए आपको हौसला और हिम्मत के साथ साथ साफ़ सफाई रखनी भी जरुरी है. यदि आप ज्यादा भयभीत हुए तो इसकी चपेट में कोई भी आसकता है.

Next Story