महाराष्ट्र

अजित पवार एक बार फिर शरद पवार से मिले, प्रफुल्ल पटेल ने दी जानकारी

Shiv Kumar Mishra
17 July 2023 5:30 PM IST
अजित पवार एक बार फिर शरद पवार से मिले, प्रफुल्ल पटेल ने दी जानकारी
x
Ajit Pawar once again met Sharad Pawar, Praful Patel gave information

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार एनसीपी के अपने गुट के नेताओं को साथ लेकर एक बार फिर शरद पवार से मिले हैं. दो दिन में शरद पवार से वाई बी चव्हाण सेंटर में उनकी यह दूसरी मुलाकात है.

इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र भी चल रहा है और पहले दिन सेशन में हिस्सा लेने एनसीपी के कई विधायक नहीं आए.अजित पवार ने एक व्हिप जारी कर विधायकों से सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) के साथ बैठने को कहा था जबकि शरद पवार गुट ने विपक्ष में बैठने को कहा था.

विधायकों के सत्र में हिस्सा नहीं लेने की वजह से ये पता नहीं चल पाया है कि कितने विधायक किस गुट के पास हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई को एनसीपी (अजित पवार) नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वे अजित पवार के साथ वाई बी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मिले हैं.

उन्होंने कहा, ''हमने पवार साहब से आशीर्वाद लिया. जिस तरह से हमने कल उनसे विनती की थी कि पार्टी एक संग रहनी चाहिए. आपका (शरद पवार) आशीर्वाद और मार्गदर्शन उस दिशा में हो. इसी विनती के साथ हम यहां से निकल रहे हैं.''

Next Story