पुणे

महाराष्ट्र: पुणे में 5वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए

Smriti Nigam
1 Feb 2021 11:42 AM IST
महाराष्ट्र: पुणे में 5वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए
x

महाराष्ट्र: पुणे में 5वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र में बीते 10 माह से बंद पड़े स्‍कूलों के दरवाजे कक्षा 5वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए बुधवार से खोल दिए गए हैं। सुबह से ही पुणे समेत राज्‍य के स्‍कूलों में छात्रों की भारी भीड़ नजर आ रही है, स्‍कूल आने वालों छात्रों में भी उत्‍साह देखा जा रहा है।

स्‍कूलों में इस दौरान कोविड नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है मास्‍क पहनकर आने वाले छात्रों को ही स्‍कूल परिसर में आने की इजाजत दी जा रही है। कई स्‍कूलों में भी मास्‍क का इंतजाम किया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्‍कूल के शिक्षकों और छात्रों को निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। हालांकि मुंबई के स्‍कूलों को अभी बंद रखा गया है।

एक छात्रा ने बताया, "घर में ठीक से पढ़ाई नहीं हो पाती थी। मुझे स्कूल आना अच्छा लगता है। मैं अपने दोस्तों और स्कूल को बहुत याद कर रही थी। हम एक साल बाद मिल पाए हैं।"

Next Story