पुणे

बाल सुखाते समय बिल्डिंग से गिरी लड़की कई घंटों तक चौथी मंजिल की खिड़की में फंसी रही, फिर उसके बाद हुआ ...

Shiv Kumar Mishra
10 Aug 2021 1:53 PM IST
बाल सुखाते समय बिल्डिंग से गिरी लड़की कई घंटों तक चौथी मंजिल की खिड़की में फंसी रही, फिर उसके बाद हुआ ...
x

महाराष्ट्र के पुणे के शुक्रावर पेठ में एक इमारत की छत पर 15 साल की एक लड़की बाल सुखाते वक्त गिर गई. छत से गिरने के बाद बच्ची चौथी मंजिल की खिड़की में फंस गई. लड़की खिड़की के कुछ सेंटीमीटर की जगह पर खड़ी हो गई. नीचे लोग इकठ्ठा हो गए और डर के मारे नीचे से लड़की को देखते रह गए. बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने तो साड़ी को छत से गिराया और लड़की को ऊपर खींचने की कोशिश की, लेकिन लड़की डर के मारे साड़ी नहीं पकड़ पाई. इसके बाद फायर बिग्रेड को लड़की को बचाने के लिए बुलाया गया. दमकलकर्मियों ने पहले सीढ़ी के सहारे उस स्थान पर पहुंचने की कोशिश की, जहां बच्ची फंसी थी.

लेकिन सीढ़ी चौथी मंजिल की खिड़की तक नहीं पहुंच सकी. उसके बाद दो दमकलकर्मी सचिन मांडवकर और कैलास पायगुडे पांच मंजिला इमारत की छत पर गए और अपनी कमर में रस्सी बांधकर चौथी मंजिल पर उतर गए. फिर दोनों ने लड़की की कमर में रस्सी बांध दी और उसे सुरक्षित सीढ़ियों से नीचे उतार दिया. इस तरह पुणे फायर ब्रिगेड ने चौथी मंजिल में फंसी बच्ची को बचा लिया. दमकलकर्मियों के इस हौसले को हर कोई सलाम कर रहा है. दोनों दमकलकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर बच्ची को बचा लिया है.


Next Story