पुणे

संघ विचारक MG वैद्य जी का नागपुर में निधन

Shiv Kumar Mishra
19 Dec 2020 5:14 PM IST
संघ विचारक MG वैद्य जी का नागपुर में निधन
x

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) (आरएसएस) के पहले आधिकारिक प्रवक्ता और विचारक एमजी वैद्य (MG Vaidya) का शनिवार को निधन हो गया. वह 97 साल के थे. एमजी वैद्य काफी समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के कारण उन्हें नागपुर (Nagpur) के स्पंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम अधिकार रविवार को नागपुर के अंबाझरी घाट पर किया जाएगा. उनके निधन पर आरएसएस के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है.

उनके पौत्र विष्णु वैद्य ने पीटीआई को बताया कि उनका निधन दोपहर 3.35 बजे एक निजी अस्पताल में हुआ. विष्णु वैद्य ने बताया कि एमजी वैद्य को कोरोना वायरस हुआ था, हालांकि इलाज के बाद वह संक्रमण को मात देने में कामयाब हुए थे. शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Next Story