
- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- महाराष्ट्र में बड़ा...
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा; ठाणे में कंटेनर ट्रक ने जीप को मारी टक्कर, 6 छात्रों की मौत, चौकानें वाला CCTV आया सामने!

महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। ठाणे पुलिस ने कहा कि एक कंटेनर ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी, जिससे छह छात्रों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा मुंबई-नासिक हाईवे पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि ठाणे जिले के खडवली फाटा के पास सड़क पार करने की कोशिश कर रही एक जीप को तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
खबरों के मुताबिक, ठाणे जिले के पडघे से कुछ छात्र जीप में सवार होकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। जीप खडवली फाटा के पास सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने जीप को टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Six people were killed and eight others injured when a container truck hit a jeep in Maharashtra's Thane district today, said Thane police
— ANI (@ANI) July 18, 2023
(CCTV visuals verified by police) pic.twitter.com/oti9T3M8yP
जल्दीबाजी ने छात्रों की ली जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र पडघे से ट्रेन पकड़ने के लिए एक जीप में यात्रा कर रहे थे। जीप के ड्राइवर ने ट्रेन छूटने से बचने के लिए जीप की रफ्तार तेज कर दी। इसी जल्दबाजी ने उनकी जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप करीब 60 फीट दूर जा गिरी।
