- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- CM योगी आदित्यनाथ को...
CM योगी आदित्यनाथ को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान!
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा है, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा की जो पेशकश की है वो सीएम योगी आदित्यनाथ पर दबाव बनाने की यह एक चाल है।
संजय राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने दीजिए और मिठाई बांटने दीजिए। उन्होंने दावा किया, मैं बार-बार कहता हूं कि मोदी की सरकार नहीं बनेगी और बनी भी तो टिकेगी नहीं। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के पक्ष में जनता का फैसला आया था, लेकिन दोनों की पार्टियों को विभाजित कर दिया गया। यहां तक बागियों को उनके नाम और चुनाव चिह्न भी दे दिए थे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली जाएंगे। वे हाईकमान के सामने राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। इस दौरान फडणवीस अपने इस्तीफे की भी पेशकश कर सकते हैं।