- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पांचवीं पत्नी ने...
पांचवीं पत्नी ने कुर्सी से हाथ-पैर बांधे, फिर सेक्स करके रेत दिया पति का गला, इस करतूत से हर कोई हैरान
नागपुर में एक 28 वर्षीय महिला ने अपने 65 वर्षीय पति का गला रेत दिया... हो सकता है यह पढ़कर आपको उतनी हैरानी न हो लेकिन इस हत्या को जिस तरह से अंजाम दिया गया वह पढ़कर आप जरूर हैरान हो जाएंगे क्योंकि यह मामला ही दिल दहलाने वाला है।
महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला ने अपने पति को कुर्सी से बांध दिया। इसके बाद दोनों ने सेक्स किया और फिर महिला ने अपने पति का गला चाकू से रेत दिया...कहानी यहीं खत्म नहीं होती...पुलिस ने यह भी बताया है कि महिला अपने पति की पांचवीं पत्नी थी।
दरअसल, स्वाति लक्ष्मण मलिक नाम की 28 वर्षीय महिला पर अपने 65 वर्षीय पति लक्ष्मण रामलाल मलिक की हत्या का आरोप है। दोनों नागपुर के जरीपटका के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मण को शक था कि स्वाति का किसी और से भी संबंध है, इसलिए उसने स्वाति से हुए बेटे को अपना मानने से इनकार कर दिया था। दोनों के बीच इसको लेकर विवाद था और लक्ष्मण घर से अलग अपने एक दोस्त के ऑफिस में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को स्वाति लक्ष्मण से मिलने उसके दोस्त के दफ्तर गई। स्वाति ने अपने पति के हाथ और पैर कुर्सी से बांध दिए और उसके साथ सेक्स भी किया लेकिन इसके बाद उसने चाकू से लक्ष्मण का गला रेत दिया।
जांच के दौरान एक कैब ड्राइवर ने यह बताया कि उसने स्वाति को ऑफिस के बाहर छोड़ा था। इसके बाद पुलिस ने स्वाति से पूछताछ की और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, पैसों को लेकर अकसर दंपती के बीच विवाद होता था। पुलिस के मुताबिक, एक अस्पताल से सफाई कर्मी के तौर पर रिटायर होने वाले लक्ष्मण पांचों बीवियों या फिर बच्चों में से किसी के भी साथ नहीं रहते थे।