- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- दिशा पाटनी ने शेयर की...
दिशा पाटनी ने शेयर की बिकिनी वाली ऐसी तस्वीर तो बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने कह दी ये बात!
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं. दिशा ने स्वीमिंग सूट में एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर दिशा पाटनी के बॉयफ्रेंड एक्टर टाइगर श्रॉफ खुद को कमेंट करने से रोक नहीं सके. दिशा पाटनी की तस्वीरों पर टाइगर ने फायर का इमोजी बनाते हुए गर्लफ्रेंड की तारीफ की है.
ऐसा ही सोमवार को हुआ, दिशा ने पिंक बिकीनी में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे फैंस देखते ही रह गये और उनकी बोल्डनेस की तारीफ करते हुए कमेंट आने लगे. इस तस्वीर पर सबसे दिलचस्प कॉमेंट दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ का नजर आया.
View this post on InstagramHello, Summer! ☀️ #MyCalvins @calvinklein
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
टाइगर ने दिशा की बिकीनी वाली फोटो पर कुछ खास तो नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने क्लैपिंग और आग वाले इमोजी तसवीर के नीचे पोस्ट किये. इमोजी के माध्यम से टाइगर ने साफ इशारा किया कि बिकीनी में दिशा बेहद हॉट नजर आ रहीं हैं. यही नहीं इस पोज से वह आग लगा रहीं हैं.
गौर हो कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के बीच अफेयर के चर्चे अकसर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन दोनों की ओर से इस रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी अभी तक नहीं कहा गया है.