- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अपनी दादी के कपड़ों...
अपनी दादी के कपड़ों में धमाकेदार डांस करते हुए नजर आई यह एक्ट्रेस, देखें Viral Video
नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान खुद को बिजी रखना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है. केवल आप ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं. इस वजह से अपने फेवरेट शो देखने से लेकर एक्सरसाइज करने और फिल्में देखने तक वो खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनका वक्त बीत सके.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नया चैलेंज आया है. इसका नाम है #macarenachallenge. दरअसल, माकारेना एक स्पैनिश डांस सॉन्ग है और लैटिन ट्रैक्स में काफी मशहूर है. मॉडल और एक्ट्रेस जोर्जिया अंदिरानी ने एली अवराम को चैलेंज दिया था. इसके बाद उन्होंने इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि वह यह चैलेंज अपनी दादी के कपड़ों में कर रही हैं.
View this post on InstagramA post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on
गौरतलब है कि देशभर में कोरोनावायरस के अब तक 900 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.