लाइफ स्टाइल

शाहरुख़ की बेटी सुहाना की बिकिनी फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल!

Arun Mishra
5 July 2018 2:51 PM IST
शाहरुख़ की बेटी सुहाना की बिकिनी फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल!
x
सुहाना ने जैसे ही अपनी बिकनी वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, माने जैसे भूचाल आ गया हो।

मुंबई : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बिकनी वाली फोटो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को रास नहीं आ रही हैं। सुहाना ने जैसे ही अपनी बिकनी वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, माने जैसे भूचाल आ गया हो। आपको बता दें कि तस्वीर में वह सनग्लासेस के साथ ओपन हेयर में नजर आ रही हैं।

तस्वीर में अबराम भी धूप का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान इन दिनों अपने परिवार के संग यूरोप में छुट्टियां बिता रहे हैं। 18 साल की सुहाना की नई तस्वीर कई सारे हेटर्स और ट्रोर्ल्स को भी आकर्षित कर रही है। यही वजह है कि लोगों ने सुहाना खान की बिकनी तस्वीर को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

My hotty babeis 🔥❤

A post shared by suhana khan (@suhanakha2) on


हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, तुम ये मत भूलो की तुम मुस्लिम हो। वहीं एक अन्य इंस्टा हैंडल ने लिखा, अगली। वहीं एक फैन ने लिखा, हम तुम पर शर्मिंदा हैं सुहाना, जो करना है करो लेकिन इंडियन कल्चर के हिसाब से ही अपनी तस्वीर को पोस्ट किया करो। ये सब प्राइवेट रखो।

Next Story