मुंबई : टीवी एक्ट्रेस अबिगैल पांडे अपनी एक नई तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. अबिगैल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अबिगैल पांडे के इंस्टाग्राम पर 455k फॉलोअर्स हैं. हाल ही में अबिगैल एक टॉपलेस तस्वीर के कारण जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. इस तस्वीर में वो टॉपलेस होकर योग करती हुई नजर आ रही हैं.
अबिगैल पांडे ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में अबिगैल परफेक्शन के साथ अपने दोनों हाथों को पीछे की ओर जोड़े दिख रही हैं. अबिगैल ने अपनी टॉपलेस योग वाली तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. अबिगैल ने लिखा, 'मेरे बहुत सारे शब्द भी इस बात को जाहिर नहीं कर सकते हैं कि न्यूड लड़की के योग करने की मैं कितनी सराहना करती हूं. आपमें से कई लोगों को शायद इस लड़की का इंस्टा पोस्ट पसंद नहीं आएगा.
अबिगैल पांडे ने लिखा, न्यूड और योग में कुछ कॉमन तो नहीं है, लेकिन जो लोग इस चीज को महसूस करते हैं. इस फोटो को क्लिक करने से पहले मैंने शर्म और डर को महसूस किया था. मैं लगातार सिर्फ यही सोच रही थी कि लोग क्या सोचेंगे. लेकिन मेरी दोस्त आशका गोराडिया, मेरे फोटोग्राफर और मेरे बॉडीगार्ड ने मुझे हिम्मत दी. उस एक पल मैंने हर चीज को भुला दिया, मुझे पता था कि मुझे कोई नहीं देख रहा है. उस एक पल में मुझे मेरे लिए सबकुछ भूलना था. ये मेरी स्टोरी है, आपकी क्या है.
अबिगैल पांडे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अबिगैल पांडे लंबे समय से डांसर कोरियोग्राफर सनम जौहर को डेट कर रही हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.