Archived

मुंबई में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के दौरान लगी भीषण आग

Special News Coverage
14 Feb 2016 3:51 PM GMT
मुंबई में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के दौरान लगी भीषण आग

मुंबई: मुंबई में मनाए जा रहे 'मेक इन इंडिया वीक' के तहत हो रहे कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर भयानक आग लग गई। जब आग लगी उस समय मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के दौरान लगी भीषण आग, कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे, अमिताभ बच्चन, आमिर खान और माधुरी दीक्षित भी मौजूद थे। कार्यक्रम में 60 देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी प्रतिनिधियों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

खबरों के अनुसार, आग लगने से पांच मिनट पूर्व अमिताभ बच्‍चन मंच पर कविता पाठ कर रहे थे। उसके बाद आग ने पूरे मंच को अपने आगोश में ले लिया। ये कार्यक्रम मुंबई के गिरगांव चौपाटी इलाके में हो रहा था जो एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक आग की वजह शॉट सर्किट हो सकती है, आग कैसी लगी इसके कारण का पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड द्वारा आग ब्‍झाने का कार्य जारी है।
Next Story