Archived

कभी नहीं थी PM बनने की चाहत, बाबरी कांड राव की नाकामी

Special News Coverage
29 Jan 2016 2:12 AM GMT
pranab-rajiv_
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लंबे समय से चली आ रही इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वह अंतरिम प्रधानमंत्री बनना चाहते थे। प्रणब ने इन अटकलों को गलत और द्वेषपूर्ण करार दिया है। प्रणब ने यह भी कहा कि राजीव गांधी कैबिनेट से हटाए जाने पर वह ‘स्तब्ध और अचंभित’ रह गए थे। मेरी चाहत कभी नहीं थी PM बनने की।

उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा विमोचित मुखर्जी के संस्करण ‘द टर्बुलेंट इयर्स : 1980-96’ के दूसरे खण्ड में प्रणब ने लिखा है, ‘कई कहानियां फैलाई गई हैं कि मैं अंतरिम प्रधानमंत्री बनना चाहता था, मैंने दावेदारी जताई थी और फिर मुझे काफी समझाया-बुझाया गया था।’

प्रणब ने लिखा, ‘और यह कि इन बातों ने राजीव गांधी के दिमाग में शक पैदा कर दिए। ये कहानियां पूरी तरह गलत और द्वेषपूर्ण हैं।’ रूपा प्रकाशन की ओर से प्रकाशित इस किताब में राष्ट्रपति ने कहा कि राजीव गांधी कैबिनेट से हटाए जाने का अंदेशा उन्हें ‘रत्ती भर भी नहीं था।’ प्रणब ने लिखा, ‘मैंने कोई अफवाह नहीं सुनी। न ही पार्टी में किसी ने इस बाबत जरा भी कोई संकेत दिए। जब यह हुआ तो पीवी नरसिंह राव भी हैरत में थे। उन्होंने मुझे कई बार फोन कर जानना चाहा कि मुझे कोई फोन आया था कि नहीं।’


उन्होंने संस्मरण में लिखा है, ‘जब मुझे कैबिनेट से बाहर किए जाने की बात पता चली तो मैं स्तब्ध और अचंभित था। मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा था। लेकिन मैंने खुद को किसी तरह सहज किया और अपनी पत्नी के बगल में बैठा। वह टीवी पर शपथ-ग्रहण समारोह देख रही थी।’ प्रणब ने इस वाकये के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि किसी मंत्री स्तरीय आवास की बजाय उन्हें एक छोटा सा मकान आवंटित कर दिया जाए।

पहले राजीव कैबिनेट और फिर कांग्रेस से रूखसत के लिए जिम्मेदार हालात के बारे में लिखते हुए प्रणब ने स्वीकार किया है कि वह ‘राजीव की बढ़ती नाखुशी और उनके इर्द-गिर्द रहने वालों के बैर-भाव को भांप गए थे और समय रहते कदम उठाया।’ राष्ट्रपति ने लिखा, ‘इस सवाल पर कि उन्होंने मुझे कैबिनेट से क्यों हटाया और पार्टी से क्यों निकाला, मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि उन्होंने गलतियां की और मैंने भी कीं। वह दूसरों की बातों में आ जाते थे और मेरे खिलाफ उनकी चुगलियां सुनते थे। मैंने अपने धैर्य पर अपनी हताशा को हावी हो जाने दिया।’

देश की दशा और दिशा को बदलने वाली एक और घटना थी बाबरी कांड। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने को सबसे बड़ा धोखा और शर्मनाक करार दिया है। उनके मुताबिक ये एक ऐसी घटना था जिसने देश के सहिष्णु होने की छवि को गहरा धक्का लगाया। बाबरी कांड के लिए तमाम आरोप झेलने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव पर भी उन्होंने इस किताब में तीखी टिप्पणी की है।


प्रणब दा ने लिखा है कि बाबरी मस्जिद को गिरने से ना बचा पाना नरसिम्हा राव की बड़ी नाकामियों में से एक है। उन्हें दूसरे सियासी दलों से सख्त बातचीत करके जिम्मेदारी यूपी के ही किसी वरिष्ठ नेता को देनी चाहिए थी जैसे एन डी तिवारी। गृहमंत्री एस बी चव्हाण हालात की गंभीरता को समझ नहीं पाए।

प्रणब दा के मुताबिक, बाबरी मस्जिद गिरने के बाद कैबिनेट की बैठक में सीताराम केसरी ने जमकर हंगामा किया था। तब प्रणब ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का बचाव किया था। इसके बाद वो इस मुद्दे को लेकर खुद पी वी नरसिम्हा राव से मिले। प्रणब दा ने लिखा है कि पी वी नरसिम्हा राव से मिलते ही मैं तुरंत भड़क उठा। मैं चीखा कि क्या आपको किसी ने इसके खतरों के बारे में सलाह नहीं दी थी। आप बाबरी मस्जिद गिरने के बाद के हालत को क्यों समझ नहीं पाए।


गौरतलब है कि प्रणब को अप्रैल 1986 में कांग्रेस छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस (आरएससी) नाम की पार्टी बनाई थी। वह 1988 में फिर कांग्रेस में लौट आए थे। साल 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों के सफाये के लिए चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार के बारे में प्रणब ने लिखा है कि ‘इंदिरा गांधी हालात को बखूबी समझती थीं और उनकी सोच बहुत साफ थी कि अब कोई और विकल्प नहीं रह गया है। उन्हें इस बात का अंदाजा था कि उनकी जान जोखिम में है। इसके बाद भी उन्होंने काफी सोच-समझकर देशहित में आगे बढ़ने का फैसला किया।’

राष्ट्रपति ने लिखा है कि यह कहना बहुत आसान है कि सैन्य कार्रवाई टाली जा सकती थी। बहरहाल, कोई भी यह बात नहीं जानता कि कोई अन्य विकल्प प्रभावी साबित हुआ होता कि नहीं। उन्होंने लिखा है, ‘ऐसे फैसले उस वक्त के हालात के हिसाब से लिए जाते हैं। पंजाब में हालात असामान्य थे। अंधाधुंध कत्लों, आतंकवादी गतिविधियों के लिए धार्मिक स्थलों के गलत इस्तेमाल और भारतीय संघ को तोड़ने की सारी कोशिशों पर लगाम लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई जरूरी थी।’


प्रणब ने लिखा है, ‘खुफिया अधिकारियों और थलसेना दोनों ने भरोसा जताया कि वे बगैर किसी खास मुश्किल के स्वर्ण मंदिर में मौजूद आतंकवादियों को मार गिराएंगे। किसी ने नहीं सोचा था कि प्रतिरोध की वजह से अभियान लंबा खिंचेगा।’ उन्होंने लिखा कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए सबक यह है कि बांटने वाली प्रवृतियों का प्रतिरोध किसी भी कीमत पर करना होगा। पंजाब के संकट ने बाहरी ताकतों को भारत के भीतर पनपी फूट का फायदा उठाने और अराजकता के बीज बोने का मौका दे दिया था। राष्ट्रपति ने लिखा है, ‘इसके जख्मों को भरने में लंबा वक्त लगा। आज भी समय-समय पर इक्का-दुक्का वारदातें हो जाती हैं।’
Next Story