Archived

Ind vs Aus LIVE : ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

Special News Coverage
27 March 2016 2:13 PM GMT
Ind vs Aus T20WC



मोहाली : वर्ल्ड कप टी20 के सुपर-10 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 160 रन के जवाब में टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 141 रन बना लिए हैं। धोनी (14) और विराट कोहली (66) क्रीज पर हैं।



Watson


- टीम इंडिया को पहला झटका शिखर धवन (13) के रूप में लगा, जिन्हें नाइल ने ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
- टीम इंडिया को दूसरा झटका रोहित शर्मा (12) के रूप में लगा, जिन्हें वॉटसन ने क्लीन बोल्ड किया।
- टीम इंडिया को तीसरा झटका सुरेश रैना (12) के रूप में लगा, जिन्हें वॉटसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया।
- टीम इंडिया को चौथा झटका युवराज (21) के रूप में लगा, जिन्हें फॉकनर ने वॉटसन के हाथों कैच आउट कराया।

Raina

वर्ल्ड कप टी20 के सुपर-10 के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया है। नेबिल (10) और वॉटसन (18) नॉट आउट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच ने सबसे अधिक 43 रन की पारी खेली। भारत के लिए पांड्या ने 2 विकेट लिए।

pandya

- टीम इंडिया को पहली सफलता ख्वाजा (26) के रूप में मिली जिन्हें नेहरा ने धोनी के हाथों कैच कराया।
- ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका डेविड वॉर्नर (6) के रूप में लगा। उन्हें अश्विन की बॉल पर धोनी ने स्टम्प किया।
- युवराज सिंह के ओवर की पहली ही बॉल पर स्टीवन स्मिथ (2) को धोनी ने कैच कैच आउट किया।
- ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका एरॉन फिंच (43) के रूप में लगा। उन्हें हार्दिक की बॉल पर शिखर ने कैच आउट किया।
- ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका ग्लेन मैक्सवेल (31) के रूप में लगा। उन्हें हार्दिक की बॉल पर शिखर ने कैच आउट किया।
- ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका फॉकनर (10) के रूप में लगा। उन्हें हार्दिक की बॉल पर विराट ने कैच आउट किया।

nehra

टी-20 विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर टीम इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। दोनों ही टीमों ने टी-20 विश्व कप में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और दोनों को ही न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में जाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है, क्योंकि कीवी टीम अपने चारों मुकाबले जीतकर ग्रुप में टॉप पर बनी हुई है।

दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं। इसमें 8 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। 4 मैच ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए हैं। इस साल की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का उसी के घर में पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।भारत में दोनों देशों के बीच अब तक दो टी20 मैच खेले गए हैं। दोनों में टीम इंडिया को जीत मिली है।


प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शेन वॉटसन, जेम्स फॉक्नर, नेविल, जम्पा, नाइल, हेजलवुड।
Next Story