Archived

NIA के डिप्टी एसपी की यूपी में गोली मारकर हत्या, पठानकोट की कर रहे थे जाँच

Special News Coverage
3 April 2016 4:24 AM GMT
tanzil-s_145965449470_650x425_040316090639
बिजनौर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दो बदमाशों ने नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के डिप्टी एसपी तनजील अहमद (45) और उनकी पत्नी को गोली मार दी। डिप्टी एसपी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।

एनआईए ने इसे गंभीर घटना बताया है। इसकी जांच के लिए घटनास्थल पर लखनऊ से डीआईजी के नेतृत्व में एक टीम पहुंच गई है। एटीएस के आईजी और डीआईजी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

घटना बिजनौर के सहसपुर की है। तनजील अहमद अपनी पत्नी के साथ एक शादी से लौट रहे थे कि उन्हें रास्ते में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी।

अहमद पांच साल से एनआईए के लिए काम कर रहे थे। एटीएस और एनआईए की टीम मुरादाबाद के उस अस्पताल में पहुंच गई है, जहां अहमद का शव रखा गया है।

Special News Coverage

Special News Coverage

    Next Story