
Archived
'पाकिस्तान ने नहीं की मसूद अजहर पर कोई कार्रवाई, नहीं हुआ था अरेस्ट'
Special News Coverage
19 Jan 2016 1:07 PM IST

नई दिल्ली : पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर को पाकिस्तान में हिरासत में लिए जाने की खबर गलत थी? भारत को यही लगता है। भारत की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक मसूद को कभी हिरासत में लिया ही नहीं गया।
भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों की रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा...
- पाक ने अजहर या जैश के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है।
- जैश के जिन तीन लोगों को पकड़ा गया है, उन पर सिर्फ जिहादी लिटरेचर रखने का आरोप है।
- अफसरों का कहना है कि मसूद को हिरासत में लेने की खबरें कुछ पाकिस्तानी एजेंसियों की झूठी पब्लिसिटी थी, ताकि भारत का ध्यान भटकाया जा सके।
बता दें कि पिछले हफ्ते इस तरह की रिपोर्ट्स आई थीं कि अजहर को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई।
बाद में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राना सनाउल्लाह का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अजहर को प्रोटेक्टिव कस्टडी में लिया गया है। उन्होंने साफ किया था कि जैश चीफ को गिरफ्तार नहीं किया है और ऐसा कदम तभी उठाया जाएगा जब उसकी पठानकोट हमले में भूमिका की पुष्टि हो जाएगी।
सूत्रों के हवाले से मीडिया की कई रिपोर्टों में अब यह बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है। गौर हो कि इसी मामले के चलते भारत-पाक के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता को टाल दिया गया था तथा पाकिस्तान ने कहा कि नई तारीखें तय की जा रही हैं। अजहर मसूद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भारत अब पाकिस्तान को डोजियर सौंपने की तैयारी कर रहा है।
Next Story