Archived

पीएम मोदी का एक्शन प्लान- स्टार्टअप से इनकम पर तीन साल तक No टैक्स, No इंस्पेक्शन

Special News Coverage
16 Jan 2016 3:24 PM GMT

नई दिल्ली पीएम मोदी का एक्शन प्लान- स्टार्टअप से इनकम पर तीन साल तक No टैक्स, No इंस्पेक्शन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना बढाने और नवाचार पर बल देने के लिए आज यहां स्टार्टअप इंडिया अभियान की शुरुआत की। अमेरिका के सिलिकॉन वेली स्थित स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल सहित देश के करीब 1500 स्टार्टअप प्रमुखों की मौजूदगी में मोदी ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछले 70 साल में जो कुछ नहीं हो सका है वे सब हम स्टार्टअप के बल पर कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सोच अलग है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि सरकार को यह करना चाहिए, वह करना चाहिए। लेकिन, वह अलग सोचते हैं कि सरकार को क्या नहीं करना चाहिए। उन्होंने वहां मौजूद नये उद्यमियों ने यह पूछा कि आप बताये कि हमें क्या नहीं करना चाहिये।


स्टार्टअप एक्शन प्लान की मुख्य बातें-
- सेल्फ सर्टिफिकेट आधारित कमप्लायंस की व्यवस्था
- तीन साल तक कोई इंस्पेक्शन नहीं
- स्टार्टअप के लिए वेब पोर्टल और मोबाइल एप
- छोटे फॉर्म के जरिए ई-रजिस्ट्रेशन
- स्टार्टअप के लिए एग्जि‍ट की भी व्यवस्था होगी
- पेटेंट फीस में 80 फीसदी की कटौती
- इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी के लिए कानूनी मदद
- स्टार्टअप से प्रॉफिट पर तीन साल तक टैक्स नहीं
- प्रमुख शहरों में सलाह के लिए निशुल्क व्यवस्था
- स्‍टार्टअप इंडि‍या हब के तहत सिंगल प्‍वाइंट ऑफ कॉन्‍टैक्ट
- हैंडहॉल्‍डिंग की व्‍यवस्‍था की जाएगी
- सार्वजनि‍क और सरकारी खरीद में स्‍टार्टअप को छूट मि‍लेगी
- 10 हजार करोड़ रुपये का फंड बनाया जाएगा, इसमें हर साल 2500 करोड़ रुपये का फंड स्‍टार्टअप्‍स को दि‍ए जाएंगे
- चार साल तक 500 करोड़ रुपये प्रति‍वर्ष का क्रेडि‍ट गारंटी फंड बनाया जाएगा
- शेयर मार्केट वैल्‍यू से ऊपर के इन्‍वेस्‍टमेंट पर टैक्‍स में छूट दी जाएगी
- अटल इनोवेशन मिशन की शुरुआत, इसके तहत स्‍टार्टअप को कंपटेटिव बनाना होगा
- एंटरप्रेन्योर के नेटवर्क को बनाया जाएगा, स्‍टार्टअप को सीड कैपिटल देने के साथ कई अन्‍य सुविधाएं
- 35 नए इन्‍क्‍यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे
- बच्‍चों में इनोवेशन बढ़ाने के लिए इनोवेशन कोर प्रोग्राम शुरू होगा
- 5 लाख स्‍कूलों के 10 लाख बच्‍चों की पहचान की जाएगी जो इनोवेशन को आगे बढ़ा सकें
- अपनी प्रॉपर्टी को बेच कर स्‍टार्टअप शुरू करने पर कैपि‍टल गेन टैक्‍स की छूट दी जाएगी





मोदी ने स्टार्टअप कार्ययोजना भी जारी की। उन्होंने कहा कि साहस और जोखिम लेने का इरादा रखने वाला ही सफल होता है। बैंक बैलेंस देखने वाला आगे नहीं बढ सकता। प्रधानमंत्री ने इससे पहले विज्ञान भवन में स्टार्टअप पर आयोजित वर्चुअल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत भी मौजूद थे। मोदी ने स्टार्टअप से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली। महिला स्टार्टअप उद्यमियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
Next Story