Archived
असहिष्णुता पर आमिर की सफाई, कहा- मेरा और मेरी पत्नी का देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं
Special News Coverage
25 Nov 2015 5:26 PM IST
नई दिल्ली : असहिष्णुता के मुद्दे पर बयान के बाद देशभर में मचे विवाद के बीच फिल्म अभिनेता आमिर खान की सफाई आई है। आमिर ने कहा है कि न तो वह और न ही उनकी पत्नी का देश छोड़ने का इरादा है। हमने ऐसा कभी नहीं सोचा और न ही भविष्य में सोचने वाले हैं।
पढ़ें, आमिर खान का पूरा बयान
सबसे पहले मैं एक बात साफ करना चाहूंगा ना मेरा, ना मेरी पत्नी का ये देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। ना हमारा ऐसा कोई इरादा था, ना है और ना रहेगा। जो कोई भी ऐसी बात फैलाने की कोशिश कर रहा है उसने या तो मेरा इंटरव्यू नहीं देखा, या जानबूझकर गलत फहमी फैलाना चाह रहा है। भारत मेरा देश है, मैं उससे बेइन्तहा प्यार करता हूं और ये मेरी सरज़मीन है।
दूसरी बात, इंटरव्यू के दौरान जो भी मैंने कहा है मैं उस पर अटल हूं, जो लोग मुझे देशद्रोही कह रहे हैं। उनसे मैं कहूंगा कि मुझे गर्व है अपने हिन्दुस्तानी होने पर, और इस सच्चाई के लिए मुझे किसी इजाजत की जरूरत नहीं। और ना ही किसी के सर्टिफिकेट की। जो लोग इस वक्त मुझे भद्दी गालियां दे रहे हैं क्योंकि मैंने अपने दिल की बात कही है। उनसे मैं इतना कहना चाहूंगा कि मुझे बड़ा दुख है कि मेरा कहा सच साबित कर रहे हैं।
उन सारे लोगों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो आज इस वक्त मेरे साथ खड़े हैं। हमें हमारे इस खूबसूरत और बेमिसाल देश की खूबसूरत चरित्र को सुरक्षित रखना है। हमें सुरक्षित रखना है इसकी एकता को अखंड़ता को.. इसकी विविधिता को.. इसकी सभ्यता और संस्कृति को.. इसके इतिहास को.. इसके अनेकता वाद के विचार को.. इसके विविध भाषाओं को ..इसके प्यार को.. इसके संवेदनशीलता को.. इसके जज्बाती तख्त को...बचाना होगा।
बता दें कि आमिर ने सोमवार को कहा था कि देश का माहौल देखकर उनकी पत्नी किरण राव ने एक बार पूछा था कि क्या उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।
Special News Coverage
Next Story