
Archived
असम: गुवाहाटी में दो बम धमाके, भगदड़ में कई लोग घायल
Special News Coverage
5 Dec 2015 5:01 PM IST

गुवाहाटी : असम के शहर गुवाहाटी में दो अलग-अलग जहगों पर बम धमाके हुए हैं। पहला धमाका फैंसी बाजार इलाके में हुआ जबकि दूसरा धमाका जेल रोड पर हुआ। इसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घयाल हो गए हैं।
गुवाहाटी के डीजीपी अमित्व सिन्हा के मुताबिक दोनों धमाके कम तीव्रता के थे। सिन्हा के मुताबिक एक बम पास रखे कूड़ेदान में रखा गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Do-teen log ghayal huye hain, blast ke baad ki bhaag daud mein-Mukesh Agarwaal,Police Commissioner on Guwahati blast
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
Next Story