महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल, आज शाम सात बजे ही सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस
मुंबई। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज शाम सात बजे ही सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। पहले कहा जा रहा था कि वे कल शपथ लेंगे, लेकिन अब आज ही उनकी ताजपोशी कर दी जाएगी। कल उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद से ही कयास लग रहे थे देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
पहले ऐसी खबर थी कि फडणवीस एक जुलाई को सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने एकनाथ शिंदे से भी फोन पर बात की थी। लेकिन अब आज शाम सात बजे ही फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
अभी के लिए फडणवीस, एकनाथ शिंदे के साथ राज्यपाल पहुंच चुके हैं। वे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने वाले हैं और कुछ औपचारिकताओं को पूरा करेंगे। राज्य में शुरू होने जा रहे नए सियासी सफर पर शिंगे गुट के नेता दीपक केसरकर ने आजतक से खास बातचीत की।
उनकी तरफ से साफ कहा गया कि शिवसेना एक ही है लेकिन विधानसभा में शिवसेना के दो गुट हुए हैं और विधायक दल के नेता आज भी एकनाथ शिंदे ही हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपा है, संजय राउत के ऐसे बयान सिर्फ लोगों में नाराजगी फैलाने के लिए हैं।