
अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार, दिल्ली की बंद रहेंगे 25 सड़कें, ऐसे में इन रास्तों का करें प्रयोग

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (आज) शाम चार बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर होगा. राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पं जवाहर लाल नेहरु शांति वन लाल बहादुर शास्त्री के विजय घाट के बीच है. शुक्रवार को शांति वन और आईटीओ के आस पास के सभी रोड बंद रहेंगें. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
दिल्ली ट्रेफिक ने पुलिस ट्वीट कर ऐसे रास्तों की जानकारी दी है साथ वैकल्पिक रास्तों का भी सुझाव दिया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली के 25 मार्ग शनिवार को बंद रहेंगे.
स्मृति स्थल पर अंतिम संस्कार एक ऊंचे स्थल पर होगा जो चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल का अंतिम संस्कार यमुना नदी के किनारे दिसम्बर 2012 में स्मृति स्थल पर किया गया था.
वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके सरकारी घर छह, कृष्ण मेनन मार्ग पर रखा गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि लोग शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक उनके घर पर श्रद्धांजलि दे सकेंगे. अमित शाह ने कहा कि इसके बाद सुबह नौ बजे उनके पार्थिव शरीर को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा.उसके बाद उनके शरीर को शाम चार बजे पंचतत्व में विलीन कर दिया जाएगा.