राष्ट्रीय

Sudhir Chaudhary join Aaj Tak : जी न्यूज छोड़ सुधीर चौधरी ने ज्वाइन किया आज तक

Arun Mishra
11 July 2022 4:24 PM IST
Sudhir Chaudhary join Aaj Tak : जी न्यूज छोड़ सुधीर चौधरी ने ज्वाइन किया आज तक
x
यह जानकारी इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कल्ली पुरी ने साझा की है।

Sudhir Chaudhary join Aaj Tak : देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और ज़ी न्यूज़ के पूर्व प्रधान संपादक और सीईओ सुधीर चौधरी ने देश के अग्रणी न्यूज़ चैनल आज तक को ज्वाइन कर लिया है. सुधीर चौधरी आज तक न्यूज़ चैनल में सलाहकार संपादक के रूप में शामिल होंगे।

यह जानकारी इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कल्ली पुरी ने साझा की है। सुधीर चौधरी के आज तक ज्वाइन करने की जानकारी साझा करते हुए कल्ली पुरी ने लिखा है, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सुधीर चौधरी आज तक में सलाहकार संपादक के रूप में हमारे साथ जुड़ेंगे। सुधीर और आज तक हमारे 100 मिलियन दर्शकों के लिए उनके द्वारा एंकर किया गया एक रोमांचक नया शो लाने के लिए सहयोग कर रहे हैं।यह शो न्यूज डायरेक्टर सुप्रिया प्रसाद की देखरेख में होगा।'

'सुधीर को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उन्हें आखिरी बार अवॉर्ड विनिंग, हाई एंगेजमेंट, टीआरपी रिकॉर्ड सेटिंग शो डीएनए में देखा गया था। सोशल मीडिया पर उनकी सबसे बड़ी फॉलोअर्स में से एक है और हर प्रतिष्ठित संगठन से पुरस्कारों की एक आकाशगंगा है।'



Next Story