राष्ट्रीय

LIVE : पीएम मोदी का ट्वीट, '11:45 बजे आप के बीच लेकर आऊंगा अहम संदेश'

Special Coverage News
27 March 2019 6:05 AM GMT
LIVE : पीएम मोदी का ट्वीट, 11:45 बजे आप के बीच लेकर आऊंगा अहम संदेश
x
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस संदेश को टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया के जरिए सुन सकते हैं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने बताया कि इस संदेश को टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया के जरिए सुन सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ही कैबिनेट की बड़ी बैठक बुलाई थी. इसमें सभी कैबिनेट मंत्रियों के अलावा सुरक्षा समिति के सदस्य भी शामिल थे.

- पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, 'मैं देश को एक महत्पूर्ण संदेश 11:45 से 12:00 बजे के बीच जारी करूंगा। आप टेलिविजन, रेडिया और सोशल मीडिया पर देखें।'

- हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान क्या संदेश देने वाले हैं, लेकिन उनकी ओर से सोशल मीडिया, टीवी और रेडियो पर लोगों से जुड़ने का आग्रह करने से साफ है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं।

- पीएम मोदी के इस ट्वीट से आम जनता के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गई है।





आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को भी इसी तरह देश को संबोधित किया था. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था और देश में हलचल मच गई थी. उस घोषणा में प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 रुपये के नोटों पर पाबंदी का ऐलान किया था.

Next Story