Corona Cases: इटली से आई फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट, 150 यात्री निकले पॉजिटिव, 290 यात्री थे सवार
Flight Passengers Tested Corona Positive: पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई उड़ान में आज फिर यात्री कोरोना संक्रमित यात्री आए हैं. यहां अब तक 150 यात्रियों के टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं. नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 290 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर पहुंची है. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे.
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117,094 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 302 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. देश में ओमिक्रॉन के 3010 केस ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके मामलों की संख्या बढ़कर 3010 हो गई है.
महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 876 और 465 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 3010 मरीजों में से 1196 मरीज रिकवर हो गए हैं. इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा इन 5 राज्यों में देखने को मिल रहे हैं.
ताजा अपडेट के मुताबिक, इसमें महाराष्ट्र (36,265 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (15,421 केस), दिल्ली (15,097 केस), तमिल नाडु (6983 केस) और केरल (4649 केस) शामिल हैं.