24 घंटे में 1780 कोरोना के नए केस आए सामने, रिवकरी रेट में हुआ इजाफा: लव अग्रवाल
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मुकाबला करने की प्रक्रिया जारी है. कोरोना वायरस के केसेज सामने आ तो रहे हैं , लेकिन रिकवरी रेट बहुत ही अच्छा है. पिछले 24 घंटे में 1780 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं 630 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल (Lav agrwal) ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1780 नए केस रिपोर्ट किए गए. कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 33050 जिसमें से एक्टिव कोरोना केस 23651 हैं. पिछले 24 घंटों में 630 लोग ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 8324 ठीक हुए हैं. देश में कुल रिकवरी रेट 25.1 है.'
14 दिन में रिकवरी रेट बढ़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 14 दिन पहले रिकवरी रेट 13.06 था. जोकि अब 25.1 हो गया है. इसके साथ ही कोरोना से मरीजों का डेथ रेट 3.2% नोट किया गया है जिसमें से 65% पुरुष और 35% महिलाएं मरीज शामिल हैं.
#WATCH Health Ministry briefing on COVID19 situation (30th April) https://t.co/QSDaPKUIDu
— ANI (@ANI) April 30, 2020
डब्लिंग रेट 11 दिन हो गए
उन्होंने आगे बताया कि देश में डब्लिंग रेट लॉकडाउन से पहले 3.41 था जो अब बढ़कर 11 दिन हो गया है. कुछ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब में डब्लिंग रेट 11 से 20 दिन पाया गया है.
RTP-CR टेस्टिंग का ही उपयोग करना है
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लद्दाख, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में 20-40 दिन का डब्लिंग रेट है. असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में 40 दिनों से ऊपर का भी डब्लिंग रेट है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक टेस्टिंग और इलाज प्रोटोकॉल का संबंध है. हमें केवल RTP-CR टेस्टिंग का ही उपयोग करना है.