राष्ट्रीय

IPS दीपक रतन का असामयिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

Arun Mishra
15 May 2023 9:58 PM IST
IPS दीपक रतन का असामयिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर
x

नई दिल्ली : 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का असामयिक निधन हो गया है. आईपीएस दीपक रतन पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पद पर तैनात थे. उनकी पत्नी कामिनी रतन आईएएस अफसर हैं और इस समय केंद्र सरकार में तैनात हैं.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन हुआ है. उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी है.


दीपक रतन 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं और मूल रूप से भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. लंबे समय तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बतौर कप्तान तैनात रहे हैं. अलीगढ़ रेंज में आईजी के पद पर तैनाती के बाद वो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में आये थे.

उनके बारे में एक बात

शासन ने अलीगढ़ रेंज (मंडल पुलिस मुख्यालय) पर एक बार फिर आईजी की तैनाती कर दी थी। जब यहां तैनात डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह को कानपुर नगर का डीआईजी/एसएसपी बनाकर भेजा गया था। उनके स्थान पर यातायात निदेशालय में तैनात आईजी दीपक रतन को नया आईजी बनाकर भेजा था।

प्रदेश के तेज तर्राज आईपीएस में शामिल डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह लंबे समय से यहां तैनात थे। उनके कार्यकाल में पुलिस कई बड़ी चुनौतियों से जूझी और उनके निर्देशन में सभी मौकों पर सफल होकर निकली। चाहे वह 15 दिसंबर की रात एएमयू में हुआ बवाल हो या उसके बाद सीएए-एनआरसी विवाद, जिसमें वह खुद जख्मी तक हुए। इसके अलावा इससे पहले के घटनाक्रमों में भी उन्होंने जिला व रेंज भर में टीम को बेहतर पुलिसिंग के लिए हमेशा निर्देशित किया। उनके इन्हीं अनुभवों के आधार पर उन्हें कानपुर नगर का डीआईजी/एसएसपी बनाकर भेजा गया है।

उनके स्थान पर यहां लखनऊ यातायात निदेशालय में तैनात आईजी दीपक रतन को बतौर आईजी तैनात किया गया था। वे 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं और मूल रूप से भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। लंबे समय तक प्रदेश के कई जिलों में बतौर कप्तान तैनात रहे दीपक रतन ने बातचीत में इतना ही कहा कि जल्द ही अलीगढ़ आकर चार्ज संभालेंगे और अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता होगी। बता दें कि इससे पहले डॉ. संजीव गुप्ता भी यहां बतौर आईजी तैनात रह चुके हैं। यह दूसरा मौका है, जब किसी आईजी को अलीगढ़ रेंज मुख्यालय पर तैनात किया गया था। उस समय उन्होंने सफल संचालन किया था।

Next Story