राष्ट्रीय

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार से पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 15,413 मरीज

Arun Mishra
21 Jun 2020 10:56 AM IST
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार से पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 15,413 मरीज
x
अब देश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 हो गई है,

देश में कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख से पार चली गई है. जबकि मरने वालों का आंकड़ा 13 हजार से ज्यादा हो गया है.

देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को देश में रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में 15413 नए मामले सामने आए और 306 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 हो गई है, जिसमें 13254 लोग जान गंवा चुके हैं.

देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4,10,461 है, जिनमें 1,69,451 सक्रिय मामले है जबकि 2,27,756 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 13254 मौतें शामिल हैं.



दिल्ली ने कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर के तौर पर मुंबई को पीछे छोड़ दिया है. 12 जून के बाद से दिल्ली में हर दिन 2,000 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. ये वो स्थिति है जहां मुंबई अभी तक नहीं पहुंचा है. 18 जून को दिल्ली और चेन्नई दोनों में ही मुंबई की तुलना में अधिक केस दर्ज किए गए.

Next Story